फाल्गुनी कांवड़ यात्रा की तैयारी में जुटी पुलिस, एसपी सिटी ने किया हाइवे का निरीक्षण..
कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले कार्य पूरा करने के निर्देश, 25 फरवरी से शुरू होगी यात्रा..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: 25 फरवरी से शुरू होने जा रही फाल्गुनी कांवड़ यात्रा सकुशल और सुरक्षित संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने शनिवार को श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा को साथ लेकर नजीबाबाद हाइवे पर निर्माणाधीन फोरलेन व एलिफेंट कॉरिडोर का निरीक्षण किया। एनएचएआई और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से रसियाबड़ तिराहे पर निर्माण कार्य की जानकारी ली और कावंड़ यात्रा शुरू होने से पहले मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

फाल्गुनी कांवड़ मेले में शिवभक्त कांवड़ यात्रियों का सबसे अधिक दबाव चंडीघाट पुल से लेकर हरिद्वार नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर होता है। पिछले दो वर्ष से यहां कावड़ में लेकर दौरान शिव भक्त कावड़ियों की बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिली थी।

जिस कारण हाईवे में घंटों लंबा जाम लगा करता था। आने वाले कांवड़ मेले में यातायात को लेकर कोई समस्या पैदा न हो, इसके लिए शनिवार को एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार और श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और एलिफेंट कॉरिडोर बनाने वाली कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कांवड़ मेले से पूर्व रसियाबड़ तिराहे के आस-पास का पूरा मार्ग तैयार करने को निर्देशित किया। कांगड़ी से शिवभक्त कावड़ यात्रियों को नहर पटरी से उनके गंतव्य तक भेजा जाता है। जिससे रसियाबड़ तिराहे के पास कावड़ यात्री हाईवे पार करते हैं, जिस कारण वहां जाम की स्थिति बनी रहती है।
उन्होंने वहां पर सभी सुविधाएं दुरुस्त करने को निर्देशित किया। उन्होंने थानाध्यक्ष से भी तिराहे के आसपास लगने वाले भंडारे के पंडाल को हाईवे से दूर लगाने को कहा। एलिफेंट कॉरिडोर की कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि राजकुमार ने कहा कि मार्ग तैयार कर लिया जाएगा। इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर वीरपाल, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सीनियर इंजीनियर राजीव शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।