पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार/अरशद ख्वाजा, हरिद्वार: सरकार के निर्देश पर मंदिर व मजार आदि धर्मस्थल हटाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के चलते नाराज़गी, राजनीतिक दांव-पेच और आरोप-प्रत्यारोप के बीच धर्मनगरी हरिद्वार में एक बार फिर सांप्रदायिक सौहार्द, इंसानियत और भाईचारे की मिसाल सामने आई। ज्वालापुर में “गुरुद्वारा श्री सिंह सभा, व्यापार मंडल और “ब्लड वालिंटियर्स हरिद्वार की ओर से लगाए गए रक्तदान शिविर में 180 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। जिसमें हिंदु-मुस्लिम व सिख युवाओं ने मिलकर रक्तदान करते हुए इंसानियत का फ़र्ज़ निभाया। ख़ास बात ये है कि महिलाएं और युवतियां भी पीछे नहीं रही। साथ ही साथ रेल चौकी प्रभारी सुंधाशु कौशिक सहित कई पुलिसकर्मियों ने भी रक्तदान कर “ख़ाकी में इंसान” की अवधारणा को चरितार्थ किया।
———————————————————
“कैंप में बुलानी पड़ी दूसरी टीम…….
ज्वालापुर स्थित गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में आयोजित रक्तदान शिविर शुरू होते ही रक्तदानियों की भीड़ उमड़ पड़ी। ब्लड वालिंटियर्स हरिद्वार के संयोजक अनिल अरोड़ा ने बताया कि पिछले 13 वर्षों में तीसरी बार ऐसा अवसर आया कि सम्भावित संख्या से लगभग दोगुनी संख्या में रक्तदाता शिविर में पहुंचे। बताया कि एम्स, ऋषिकेश की टीम 100 यूनिट की तैयारी से कैंप में पहुंची थी। लेकिन शिविर में भारी संख्या में रक्तदाता पहुंचने के कारण दूसरी टीम के रूप में मां गंगे ब्लड सेंटर हरिद्वार को बुलाना पड़ा। बताया कि 230 लोगों ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। रक्तदान से पहले होने वाली जांच के बाद 180 रक्तदाताओं ने महादान किया। जबकि लगभग 50 लोग स्वस्थ कारणों के चलते इस सेवा से वंचित रह गए। कैम्प में महिलाओं और लड़कियों ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। वहीं, इस दौरान चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक, कॉन्स्टेबल, अमित गौड, कांन्स्टेबल संजय रावत व कॉन्स्टेबल राजेश बिष्ट ने भी रक्तदान किया। सीओ निहारिका सेमवाल व ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने पुलिसकर्मियों को शाबाशी दी।
——————————————————
“इन्होंने दिया सहयोग……..
शिविर में अनिल अरोड़ा, शेखर सतीजा, विक्की तनेजा, विपिन गुप्ता, डॉ पवन सिंह, तुषार गाबा, नवदीप अरोड़ा, चीकू कालरा, अमित पाहवा, नवीन जुनेजा, अंश अरोड़ा,विशाल अनेजा, जसबीर,सुमित बंसल,अनिल झाम्ब, विक्रम गुलाटी,जगजीत सिंह,हरमीत सिंह,टेक सिंह नारंग,रोशन सिंह,हरनाम सिंह,अतीक खान,मसूद खान,सुशांत शर्मा,मंजू झाम्ब,गीतिका,लक्की पाहवा,सन्नी थापा, समर मालिक,अंकुर शर्मा,मनीष चंचल,अमन वर्मा आदि का सहयोग रहा।