पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: निर्माणाधीन अस्पताल में चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर 12 घन्टे के भीतर चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया, साथ ही आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया माल भी बरामद कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
दरअसल बीते दिन रहमान पुत्र राशिद निवासी जमालपुर कला कनखल हरिद्वार ने रानीपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि न्यू शिवालिकनगर में निर्माणाधीन अस्पताल से अज्ञात चोर ने मजदूरों का सामान चोरी कर लिया। तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए रानीपुर कोतवली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
टीम ने घटनास्थल के अस्पताल लगें सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम ने 12 घंटे के भीतर आरोपी पंकज कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी गुघाल मंदिर मौहल्ला पांडेवाला ज्वालापुर को टिहरी विस्थापित रपटे के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही पर चोरी किया गया इंडियन गैस सिलेंडर व लोहे की पानी की मोटर आदि सामान बरामद किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी विकास रावत, कांस्टेबल दिग्पाल राणा व संदीप तोमर शामिल रहे।