
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: देहात में दबंगई और गुंडागर्दी करने वालों पर एक बार फिर से नकेल कसने की जरूरत महसूस होने लगी है। गोलीकांड के एक आरोपी ने पहले तो सरेआम तमंचे से फायरिंग कर दहशत फैलाई, फिर मुकदमा दर्ज होने के बाद उसी कोतवाली में रील बनाकर कानून को सरेआम ठेंगा भी दिखाया। बात यहीं खत्म नहीं होती, आरोपी अब आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप के साथ अपने पिता के फोटो में अपनी फोटो जोड़कर रौब भी ग़ालिब कर रहा है। इसके साथ ही कोतवाली में बनाई गई रील और इशारों ही इशारों में पीड़ित पक्ष को दी गई धमकियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
यह पूरा मामला देहात क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वही संगीत धाराओं में दो-दो मुकदमे दर्ज होने के बावजूद एक भी मुकदमे में गिरफ्तारी न होने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
————————————–
कोतवाली में क्या कर रहा जानलेवा हमले का आरोपी…..मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बीते अप्रैल माह में खूनी संघर्ष का मुकदमा दर्ज हुआ था। उसे मामले में नामजद आरोपी कि अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी कि पिछले 14 अगस्त को आरोपी ने एक और गोली कांड को अंजाम दे डाला। इस बार गलती से कोई दूसरा परिवार निशाना बना।
गनीमत रही कि निशाना चूका और कर में गोली जा लगी। जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा भी दर्ज हुआ। लेकिन आरोपियों का दुस्साहस कम नहीं हुआ। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दूसरा मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपी कोतवाली और इर्दगिर्द ही टहलता नजर आता है।
इतना ही नहीं, कोतवाली में रील बनाकर खुद इसका सुबूत भी पेश करता है। सवाल यह है कि दो-दो मुकदमों का नामजद आरोपी कोतवाली में कितने बेफिक्र और सुकून भरे माहौल में कैसे घूम रहा है।
————————————–
आरोपी के पिता की आईजी से पुरानी पहचान….आरोपी के पिता की आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप से पुरानी पहचान है दरअसल आईजी दो बार जिले के कप्तान रह चुके हैं इस नाते आरोपी के पिता ने कुछ दिन पहले उन्हें देहरादून जाकर गुलदस्ता भेंट किया होगा और उसकी फोटो भी कमरे में कैद की। बस इसी फोटो में आरोपी भी जबरदस्ती अपने फोटो चिपका कर पीड़ित पक्ष और पुलिसकर्मियों पर रौब गालिब करता घूम रहा है।
लोगों में यह मामला चर्चा का विषय इसलिए भी बना हुआ है कि आरोपी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। इसको लेकर भी कई चर्चाएं बनी हुई हैं।