
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: लक्सर क्षेत्र में पेशी के दौरान कुख्यात बदमाश पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने एक उपनिरीक्षक और दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि फायरिंग के बाद हमलावरों के फरार होने के दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी असलहा थामे खड़े रहे, लेकिन प्रभावी जवाबी कार्रवाई नहीं की गई।
घटना बीते 24 दिसंबर की है, जब पेशी के लिए ले जाए जा रहे कुख्यात बदमाश विनीत त्यागी पर बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इस हमले में विनीत त्यागी गोली लगने से घायल हो गया था। घटना के बाद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे थे।
प्रारंभिक जांच में सुरक्षा मानकों के उल्लंघन और ड्यूटी में लापरवाही की पुष्टि होने पर एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार, कांस्टेबल संजय और हिमांशु को निलंबित किया। साथ ही पूरे घटनाक्रम की गहन जांच के आदेश पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को दिए गए हैं।
इधर, पुलिस ने फायरिंग की वारदात में शामिल दोनों हमलावरों को खानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, वहीं घटना में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी के प्रयास भी किए जा रहे हैं। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने साफ कहा है कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर विभागीय कार्रवाई तय है।
सनी और विनय त्यागी के बीच लेनदेन का विवाद…..
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने गोलीकांड की घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए बताया कि अलग-अलग पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को थाना खानपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिकंदरपुर के जंगलों से, बिजनौर हाईवे के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों का पूर्व में काशीपुर में हुई डकैती के मामले में जेल जा चुके हैं। पैसे मांगने पर विनय त्यागी लगातार सनी यादव को जान से मरवाने की धमकी दे रहा था। जिस पर सन्नी काफी समय से विनय त्यागी की लगातार रेकी कर रहा था। उसे जानकारी मिली कि विनय त्यागी रुड़की जेल में बंद है और दिनांक 24-12-2025 को लक्सर न्यायालय में पेशी पर लाया जाएगा।
इसी जानकारी के आधार पर सन्नी ने अपने साथी अजय के साथ मिलकर बदले की नीयत से घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार बरामद किए गए, दोनों अभियुक्तों से पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं उसके संबंध में जानकारी प्राप्त कर विधिक कार्रवाई की जारी है l
नाम पता आरोपित….
1:- सन्नी यादव उर्फ शेरा पुत्र कमल सिंह
निवासी गुलजारपुर, थाना काशीपुर, जनपद उधमसिंह नगर, उम्र 28 वर्ष (मुख्य अभियुक्त)
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सन्नी यादव उर्फ शेरा कोतवाली काशीपुर
1_Cr no 27/12 u/s 302,201,120b 34,364a,386 ips
2,=Cr no 630/23 धारा 395,412,34 ipc
अभियुक्त अजय का आपराधिक इतिहास Cr no 630/23 धारा 395,412,34 ipc
2:- अजय पुत्र कुंवर सैन निवासी खरमासा कॉलोनी, थाना कोतवाली काशीपुर, जनपद उधमसिंह नगर, उम्र 24 वर्ष
बरामदगी…
1:- तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस
2:- 32 बोर मय 02 जिंदा कारतूस



