सड़क किनारे बोर्ड से टकराई कार के उड़े परखच्चे, हरिद्वार के दो जिगरी दोस्त वीरेंद्र और वसीम की मौत..
दोस्त वीरेंद्र को दवाई दिलाने ले जा रहा था वसीम, साथ बिताई जिंदगी, साथ मरकर कायम कर गए दोस्ती की मिसाल..
पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: उधमसिंह नगर में एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड से टकराने से भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें हरिद्वार के दो जिगरी दोस्त वीरेंद्र और वसीम की मौत हो गई। दोनों साथ में प्रॉपर्टी का काम भी करते थे और भारतीय किसान यूनियन संग्राम गुट से भी जुड़े थे। दोनों ने साथ मिलकर जिंदगी बिताई और मरते मरते भी दोस्ती की मिसाल कायम कर गए।
हादसा सितारगंज-बाजपुर हाईवे (एनएच- 74) पर हुआ।
सोमवार सुबह करीब आठ बजे तेज रफ्तार कार हाईवे पर ग्राम सभा कनौरी के अंतर्गत छोई मोड़ के पास लगे साइन बोर्ड के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में कार सवार चुड़ियाला तेजुपुर हरिद्वार निवासी 37 वर्षीय वीरेंद्र कुमार चौधरी पुत्र पहल सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि 35 वर्षीय वसीम अहमद (35) पुत्र जाहिद हसन निवासी रामपुर, रुड़की (हरिद्वार) गंभीर रूप से घायल हो गया। वसीम को 108 एंबुलेंस सेवा से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया। उपचार के दौरान वसीम ने भी दम तोड़ दिया। काशीपुर व हल्द्वानी में दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराया गया।
—————————————–
वीरेंद्र को दवाई दिलाने ले जा रहा था वसीम……
वीरेंद्र व वसीम अहमद जिगरी दोस्त थे। दोनों साथ मिलकर प्रापर्टी डीलिंग का काम करते थे। वीरेंद्र को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत के कारण दोनों दवाई लेने भगवानपुर से नैनीताल जा रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया। इधर, पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया यह बात सामने आ रही है कि संभवतया चालक को झपकी आ गई होगी और कार डिवाइटर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई होगी।