“प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल की जिला कार्यकारिणी ने ली शपथ, मुख्यातिथि नरेश बंसल बोले उद्योग व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध..
व्यापारी हितों के लिए एकजुट होकर करेंगे कार्य—डा. विशाल गर्ग..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरिद्वार स्थित एक होटल में प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड की जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने अध्यक्ष डा. विशाल गर्ग, तहसील अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, जिला महामंत्री अश्वनी शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अजय अरोड़ा, तहसील महामंत्री आदेश मारवाड़ी, तहसील कोषाध्यक्ष मनोज सिरोही, शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, शहर महामंत्री विमल सक्सेना, शहर कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता सहित संपूर्ण कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।
समारोह में जिला अध्यक्ष डा. विशाल गर्ग और तहसील अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने पुष्पमालाएं पहनाकर एवं अंगवस्त्र भेंटकर सांसद नरेश बंसल का स्वागत किया। व्यापारियों ने भी नवचयनित पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया।
अपने संबोधन में सांसद नरेश बंसल ने कहा कि संगठन की शक्ति एकता में निहित है। उन्होंने कहा कि सरकार उद्योग व्यापार को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है और व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु संवेदनशील है। आगामी कुंभ 2027 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए व्यापारियों से महत्वपूर्ण सुझाव देने की अपील की।
जिला अध्यक्ष डा. विशाल गर्ग ने कहा कि व्यापारियों के अधिकारों और हितों की रक्षा संगठन की प्राथमिकता है। आने वाले कुंभ मेले तथा विभिन्न धार्मिक अवसरों पर व्यापारी वर्ग प्रशासन को पूर्ण सहयोग देगा। तहसील अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने भी प्रशासन द्वारा व्यापारी समस्याओं के संवेदनशील समाधान की अपेक्षा जताई।
इस अवसर पर गंगोत्री रावल शिव प्रकाश, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं दर्जा मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि, शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं। हल्द्वानी से आए राजीव अग्रवाल, वीरेंद्र गुप्ता, राजेंद्र, पूरनलाल शाह आदि का स्वागत शिवकुमार कश्यप और मयंक मूर्ति भट्ट ने किया। वरिष्ठ व्यापारी नेता सुरेंद्र भटेजा, उदयराम सेमवाल, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, पवन कृष्ण शास्त्री सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। मंच संचालन विश्वास सक्सेना ने किया।



