
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में कुख्यात बैंगन गैंग ने एक बार फिर तांडव मचाया और घाट किनारे बैठे युवकों पर बर्बर हमला कर दिया।
शराब की बोतल चेहरे पर फोड़ने से एक युवक की आंख की रोशनी चली गई, जबकि दूसरा गंभीर हालत में है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
पीड़ित रोहित शोबती और उनका दोस्त अंकुर कुमार ने बताया कि 6 नवंबर रात करीब 10 बजे वे घाट किनारे बैठे थे। तभी अर्पित और नितिन उर्फ बैंगन वहां पहुंचे और बिना वजह गाली-गलौज शुरू कर दी।
पीड़ितों के मुताबिक, दोनों आरोपित पहले से प्लानिंग कर अपने साथियों राजू उर्फ लाड़ला, करन उर्फ बादशाह, ऋतिक, हनीपाल, आशिश उर्फ गबरू, सिद्धार्थ और श्रीकांत को बुला लाए। इसके बाद सभी ने मिलकर लाठी-डंडों और शराब की बोतलों से हमला बोल दिया।
हमले में शराब की बोतल का बड़ा टुकड़ा रोहित की आंख में जा घुसा, जिससे उसकी आंख की रोशनी लगभग खत्म हो गई है। साथियों ने घायल अवस्था में उसे व अंकुर को तुरंत एम्स ऋषिकेश पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कितहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है।”



