
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बिना पुलिस को सूचना दिए जबरन गाड़ी छीनने पर पुलिस ने चोलामंडलम फाइनेंस कंपनी के गुर्गों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामला ज्वालापुर में हाइवे पर हरिलोक तिराहे के पास सामने आया। युवकों ने कार को रोक लिया और जबरन छीनने का प्रयास किया। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने पिछले दिनों क्राइम मीटिंग में निर्देश दिए थे कि बिना पुलिस को सूचना दिए गाड़ी छीनने वालों पर लूट का मुकदमा दर्ज किया जाए ।जिस पर अमल करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मनोज कुमार निवासी आदर्श कॉलोनी मेन बाजार लक्सर ने चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी से कार फाइनेंस खरीदी थी। आरोप है कि कंपनी के कुछ गुर्गों ने ज्वालापुर में हरिलोक तिराहे के पास मनोज कुमार को रोक लिया। आरोप है कि उनके साथ अभद्रता करते हुए जबरन गाड़ी छीनने लगे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा शांत कराया।

ऐसी घटनाओं में पिछले दिनों एसएसपी ने बिना पुलिस को सूचना दिए गाड़ी छीनने वालों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे। इसलिए पुलिस ने मनोज कुमार की तहरीर पर चोलामंडलम फाइनेंस कंपनी के अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गाड़ी छीनने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मुकदमे की जांच की जा रही है।