उत्तराखंडराजनीति

चुनावी रण में कांग्रेस की पूरी फौज तैयार, 40 स्टार प्रचारक संभालेंगे कमान..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: प्रदेश कांग्रेस ने आगामी नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी ने चुनाव प्रचार की कमान संभालने के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख चेहरे शामिल किए गए हैं, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जैसे दिग्गज नेताओं को स्थान मिला है। कांग्रेस अपने इन अनुभवी नेताओं के जरिए जनता के बीच पहुंचकर सत्ताधारी दल को चुनौती देने की तैयारी में है।जारी सूची में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, वर्तमान विधायकों, और अनुभवी चेहरों को शामिल किया गया है। इनमें प्रमुख रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री नवप्रभात, प्रीतम सिंह, इंदिरा हृदयेश के पुत्र सुमित हृदयेश सहित कई प्रभावशाली नाम शामिल हैं। पार्टी का मानना है कि ये सभी नेता प्रदेशभर में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
————————————
अनुभव और युवा ऊर्जा का मिश्रण……सूची में जहां अनुभवी चेहरों को जगह दी गई है, वहीं युवाओं को भी मौका दिया गया है। यह रणनीति कांग्रेस की चुनावी योजना का हिस्सा है, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को प्रेरित कर जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है।
————————————कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि जनता के मुद्दों को लेकर पार्टी पूरी गंभीरता से चुनाव में उतरी है। महंगाई, बेरोजगारी, और विकास कार्यों की उपेक्षा को प्रमुख चुनावी मुद्दों के रूप में उठाया जाएगा। कुल मिलाकर, कांग्रेस की यह 40 सदस्यीय स्टार प्रचारक टीम चुनावी रण में विपक्षी दलों को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। अब देखना यह है कि यह टीम जनता के बीच कांग्रेस के लिए कितना समर्थन जुटा पाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!