
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रानीपुर क्षेत्र की एक युवती ने अपने सौतेले पिता के खिलाफ यौन उत्पीड़न, अश्लीलता और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की शिकायत पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।युवती का आरोप है कि उसका सौतेला पिता लंबे समय से उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता आ रहा है। पुलिस को दी गई तहरीर में उसने बताया कि आरोपी जबरन उसे अश्लील वीडियो दिखाने की कोशिश करता है और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता है। विरोध करने पर वह मारपीट पर उतारू हो जाता है।
शिकायत में युवती ने 30 जून की रात और 1 जुलाई की सुबह हुई घटनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि पहले रात करीब 10 बजे आरोपी ने उसके साथ मारपीट की, फिर सुबह करीब 9:30 बजे दोबारा प्रताड़ित किया गया। पीड़िता का कहना है कि वह लगातार डर और तनाव में जी रही है और अब मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुकी है। उसने पुलिस से तत्काल प्रभाव से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
रानीपुर कोतवाली के एसएसआई मनोहर रावत ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।