
स्मैक का नशा करती थी लड़की, बाहर जाने से रोका तो लगाई फांसी….
: पहले जेल भी जा चुकी है लड़की
: युवाओं को खोखला कर रहा स्मैक
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: स्मैक का नशा एक मासूम लड़की की जिंदगी लील गया। नशे की हालत में घर वालों ने उसे बाहर जाने से रोका तो लड़की ने गुस्से में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। हैरान करने वाली यह घटना देहरादून के थाना वसंत विहार क्षेत्र में सामने आई है। स्मैक का नशा शहर से देहात तक युवाओं को खोखला कर रहा है। चिंता की बात यह है कि नई पीढ़ी तेजी से स्मैक की लत का शिकार बन रही है। देहरादून पुलिस कंट्रोल रूम पर एक लड़की के फांसी लगाने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की का शव फांसी के फंदे से नीचे उतारा। परिजनों ने बताया कि युवती नशे की आदी थी और रात में स्कूटी लेकर घर से बाहर जाने की जिद कर रही थी। उसे मना किया गया और कमरे में सुला दिया गया। सुबह जब कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला तो कमरे की खिड़की से झांक कर देखा तो उसने पंखे से फांसी लगाई हुई थी। परिवार ने बताया कि स्मैक के साथ पकड़े जाने पर थाना पटेल नगर से वह जेल जा चुकी थी। घरवालों ने उसकी जमानत कराई थी।