हरिद्वार

“मानवता का महापर्व — हरिद्वार में संकल्प वेलफेयर सोसाइटी के रक्तदान शिविर में उमड़ी सहभागिता, 42 लोगों ने दिया रक्तदान..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार। संकल्प वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रविश भटीजा के संयोजन में ब्लड बैंक हरिद्वार में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 55 लोगों ने भाग लिया, जिनमें से 42 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।शिविर के दौरान अध्यक्ष रविश भटीजा ने कहा कि रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कमी नहीं आती। नियमित रक्तदान न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह संतोष भी देता है कि हमारे द्वारा किसी जरूरतमंद की जान बच सकती है।इस अवसर पर डॉ. रविंद्र चौहान ने कहा कि रक्तदान पूरी तरह सुरक्षित प्रक्रिया है। रक्तदान से पूर्व बीपी, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, एचआईवी, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी और वीडीआरएल जैसी सभी जरूरी जांचें की जाती हैं।उन्होंने बताया कि नियमित रक्तदान से शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है, रक्तचाप सामान्य रहता है, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा कम होता है और हृदयघात की संभावना में लगभग 90 प्रतिशत तक कमी आती है। साथ ही शरीर में नए ब्लड सेल बनने की प्रक्रिया भी बेहतर होती है, लिवर स्वस्थ रहता है और कोलेस्ट्रॉल का स्तर नियंत्रित रहता है।रक्तदान करने वालों में अंकुश डोगरा, चंद्र कोठारी, अंकित महेश्वरी, हितेश भटीजा, सचिन सिंह, सिद्धांत रावत, कपिल पाराशर, शिवकुमार, पंकज कोरी, नागेश तोमर, रवि कुमार, शुभम अग्रवाल, जावेद, रविंद्र नेगी, कुलदीप, मीनाक्षी, सुनील सिंह, शम्मी वालिया, विजय जोशी, कमल पाहवा, विकास गिरा, रोहित, परीक्षित, बबलू, महेंद्र शर्मा, अंकित त्यागी, जगदीश चौधरी, आदित्य खन्ना, आशीष कुमार, राहुल चौहान, सुमित ठाकुर, रिपुल चड्ढा और जितेंद्र सिंह शामिल रहे।वहीं कार्यक्रम में हेमंत भाटिया, समर्थ अग्रवाल, मनोज जाटव, दिव्यांश अग्रवाल, रैना नैयर, बेबी सैनी, रजनी अग्रवाल, उमेश सैनी, सतीश ठाकुर, दिनेश लखेड़ा, सिमरन, बेबी बिरला और अकलीम अंसारी उपस्थित रहे। शिविर के सफल आयोजन के लिए संकल्प वेलफेयर सोसाइटी की टीम को साधुवाद दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!