हरिद्वार

“हैंड-टू-हैंड फाइटिंग स्पोर्ट फेडरेशन कप 2025 का भव्य आगाज, देशभर के राज्यों से पहुंचे खिलाड़ी, तीन दिन तक दिखाएंगे दमखम..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हैंड-टू-हैंड फाइटिंग स्पोर्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएसएफआई) के तत्वावधान में हैंड-टू-हैंड फाइटिंग स्पोर्ट उत्तराखंड एसोसिएशन की ओर से हैंड-टू-हैंड फाइटिंग स्पोर्ट फेडरेशन कप 2025 का

तीन दिवसीय भव्य आयोजन शुक्रवार से डेंसो चौक, सिडकुल स्थित गोल्डन ट्री वैकंट हॉल में शुरू हो गया। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा और आत्मरक्षा कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को ड्यूल डिसिप्लिन फाइटिंग और सेल्फ डिफेंस के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे न केवल खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ें बल्कि आत्मरक्षा में भी सक्षम बन सकें। साथ ही इस मंच के माध्यम से उभरती खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, केरल सहित कई अन्य राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गों और आयु वर्गों में मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं।प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी जानकारी दी कि हैंड-टू-हैंड फाइटिंग स्पोर्ट फेडरेशन को एशियन हैंड-टू-हैंड फाइटिंग फेडरेशन एवं हैंड-टू-हैंड फाइटिंग स्पोर्ट इंटरनेशनल फेडरेशन से संबद्धता प्राप्त है। इसके साथ ही यह फेडरेशन फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है।आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन में किसी भी सरकारी या गैर-सरकारी संगठन से कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली है। बावजूद इसके मुख्य प्रायोजक अशोक कुमार कैटर्स और अर्जुन सिंह के विशेष सहयोग से आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा रहा है।जिलाध्यक्ष अर्जुन पाल सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन उत्तराखंड को मार्शल आर्ट और सेल्फ डिफेंस के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने के साथ-साथ युवाओं को नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। खेलों के माध्यम से अनुशासन, आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एचएसएफआई फेडरेशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राकेश निमेय, डिसिप्लिन डायरेक्टर महेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष योगेश शर्मा मौजूद रहे। इसके अलावा भगत सिंह चौक व्यापार मंडल अध्यक्ष अरुण तिवारी, अरुण पाल, वरिष्ठ पत्रकार योगेश कुमार शर्मा, समाजसेवी अमित भारद्वाज, पत्रकार विकास झा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!