पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: गीदड़ को पकड़कर खेत में उल्टा लटकाने के बाद चेतावनी दी गई कि जो कोई भी खेत से गन्ना तोड़ेगा, उसका यही अंजाम होगा। रात भर कड़ाके की ठंड में उल्टा लटकने से गीदड़ की मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों ने खेत में गीदड़ का शव और चेतावनी बोर्ड देखकर नाराजगी जताई। लोग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मामला बहादराबाद क्षेत्र के बहादरपुर सैनी गांव का है। गांव निवासी अजय प्रताप सैनी की सूचना पर वन विभाग की टीम ने खेत में पहुंचकर गीदड़ का शव कब्जे में ले लिया। वन्य जीव प्रेमी इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। गन्ने का खेत गांव के ही एक व्यक्ति का बताया जा रहा है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि हरकत के पीछे किसका हाथ है। अलबत्ता, गीदड़ के साथ हुई क्रूरता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोग यह जानना चाहते हैं कि गन्ना तोड़ने या किसी और रंजिश में बेचारे गीदड़ का क्या कुसूर है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के सामने भी ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग उठाई।