
पंच👊नामा
अरविंद कुमार, हरिद्वार: चाकू के साथ पकड़े जाने के बाद कनखल थाने से फरार नेपाल निवासी आरोपी को पुलिस ने तीसरे दिन ढूंढ निकाला। उसे अलकनंदा घाट के पास से पकड़ा गया है। दो पुलिसकर्मियों पर गाज गिरने के बाद आरेापी के पकड़े जाने पर कनखल पुलिस ने राहत की सांस ली है।कनखल थाने में तैनात एसआई उपेंद्र कुमार ने शनिवार की रात गश्त के दौरान मातृसदन पुल के पास से अभिजीत निवासी राजीवनगर और शंकर निवासी महेंद्र नगर नेपाल को चाकू के साथ गिरफ्तार किया था। सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे दोनों आरोपियों को थाने की हवालात से निकालकर मैस में खाना खाने के लिए ले जाया जा रहा था।

तभी एक आरोपी शंकर थाने की दीवार फांदकर फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस ने उसका फोटो आस-पास व जिलों के थानों को भेजते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। लापरवाही का संज्ञान लेते हुए पुलिस कप्तान डा. योगेंद्र सिंह रावत ने थाने के एचएम भादू राम और खाना खिलाने ले जाने वाले फॉलोअर जितेंद्र को सस्पेंड कर दिया था। पुलिस शिद्दत से उसकी तलाश में जुटी थी। एक टीम को नेपाल भेजने की तैयारी भी चल रही थी। आखिरकार पुलिस को कामयाबी मिल गई।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित शंकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। चाकू लेकर घूमने और थाने से फरार होने के दोनों मामलों में उसे गुरुवार की सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा।