प्रेमी युगल ने मंदिर में रचाई शादी, कप्तान से लगाई सुरक्षा की गुहार..
दोनों ने परिजनों से जताया जान का खतरा..

पंच👊नामा
नितिन गुड्डू-हरिद्वार: कनखल क्षेत्र के रहने वाले टिंकू कुमार और शिवानी के बीच कई साल पहले प्रेम हुआ था। अब दोनों ने शादी कर ली है। प्रेमी युगल ने परिवारों की मर्जी के खिलाफ 1 अगस्त को कोर्ट मैरिज किया था। इसके बाद मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ विधिवत फेरे भी लिए, आरोप है कि लड़की के परिजनों ने शादी को स्वीकार नहीं किया, उन्हें जुदा करने के लिए धमकियां देना शुरू कर दिया। इससे आहत होकर प्रेमी युगल ने शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई। प्रेमी युगल ने कनखल थाना व जगदीशपुर चौकी में भी पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
प्रेम विवाह करने वाले टिंकू कुमार और शिवानी ने बताया कि वह दोनों बालिग हैं। अपनी मर्जी से उन्होंने प्रेम विवाह किया है। शिवानी के परिवार वाले इस शादी से खुश नहीं हैं। आरोप है कि उन्हें अलग करने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा हैं।
इसलिए सुरक्षा की गुहार लगाई गई है। प्रेमिका शिवानी ने बताया कि हम दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी करने के बाद शादी को कोर्ट में रजिस्टर्ड भी कराया है। लेकिन परिवार के लोग मुझे और मेरे पति टिंकू कुमार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
शिवानी ने बताया की मेरे पति टिंकू कुमार को झूठे मुकदमे मे फंसाया जा सकता हैं अगर मुझे या मेरे पति टिंकू कुमार को भविष्य में किसी भी प्रकार की कुछ भी हानि होती है तो इसके लिए मेरे परिजन जिम्मेदार होगे।