
पंचनामा-ब्यूरो
हरिद्वार: दूध लेकर पिरान कलियर जा रहे बाबा गरीब शाह दरगाह के एक खादिम को दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर काबू में कर लिया। लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने खादिम को गोली मारकर बाइक और नकदी लूट ली।
घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई। खादिम के पेट और जांघ में छर्रे लगने पर वह लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ा मिला। राहगीरों सूचना पर पुलिस ने उसे अस्पताल भिजवाया और फिर उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। पुलिस ने रातभर बदमाशों की तलाश की लेकिन नतीजा शून्य निकला
पुलिस के मुताबिक, रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर निवासी अताउर्रहमान दरगाह इमाम साहब स्थित बाबा गरीब शाह की दरगाह में खादिम है। वह शुक्रवार की रात दूध की कैन लेकर कलियर जा रहा था। तभी सुमननगर क्षेत्र में सड़क किनारे घात लगा कर बैठे दो बदमाशों ने उसे रोक लिया। पहले तो उन्होंने उससे मोबाइल आदि लूटने का प्रयास किया, विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद भी अताउर्रहमान विरोध करता रहा तो एक बदमाश ने तमंचा निकाल फायर झोंक दिया। पैर में गोली लगने पर वह नीचे गिर गया। जिसके बाद बदमाश बाइक और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और 108 सेवा से घायल युवक को जिला चिकित्सालय भिजवाया। शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि बदमाशों ने 312 बोर के कट्टे से फायर किया था और संजय लगने से युवक का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है। पेट पर भी घाव है। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल से एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।