किसान और मजदूरों की हक़ की लड़ाई लड़ता रहेगा संगठन: नीरज अग्रवाल..
झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति को सौंपा ज्ञापन, जीत की दी शुभकामनाएं..
पंच👊नामा-रुड़की: किसानों और मजदूरों की समस्याओं को लेकर लगातार आवाज उठाने वाले काँग्रेसी युवा नेता नीरज अग्रवाल ने झबरेड़ा से नवनिर्वाचित युवा विधायक वीरेंद्र जाति से मुलाकात कर उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी साथ ही किसानो और मजदूरों के विषय मे एक ज्ञापन भी सौपा। इस दौरान विधायक वीरेंद्र जाति ने नीरज अग्रवाल को तमाम समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।
उत्तराखंड राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता व उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के गढ़वाल मंडल सचिव नीरज अग्रवाल लगातार किसानों और मजदूरों की समस्याओं को उठाते रहते है और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात उनको हल कराने का प्रयास करते है। अभी हाल ही में रुड़की/हरिद्वार के नवनिर्वाचित विधायकों व अधिकारियों से मुलाकात कर नीरज अग्रवाल ने किसान और मजदूरों की समस्याओं पर उन्हें ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। इसी कड़ी में आज नीरज अग्रवाल ने झबरेड़ा के नवनिर्वाचित युवा विधायक वीरेंद्र जाति से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विधायक को बुके देकर जीत की शुभकामनाएं दी गई। नीरज अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की ओर से जो जिम्मेदारी उन्हें सौपी गई है उसका पूरी ईमानदारी और लगन के साथ वह कार्य कर रहे है। किसानों औऱ मजदूरों के लिए वह संगठित होकर उनके हक की लगाई लड़ने का काम कर रहे है। वही विधायक वीरेंद्र जाति ने नीरज अग्रवाल द्वारा किए गए कार्यो की प्रशंसा की और उनके द्वारा दिए गए ज्ञापन पर तत्काल कार्रवाई कर तमाम समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। इस मौके पर ऋषभ अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, निखिल गर्ग, देवेश अग्रवाल, गौरव गुप्ता, तरुण अग्रवाल, नितिन गोयल, धीरज गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।