अचानक मुड़कर कोतवाली पहुंच गई मां धारी देवी और भगवान नागराज की डोली, हरिद्वार पुलिस को मिला मां का आशीर्वाद..
कोतवाली में मंदिर के सामने डेढ़ घन्टे किया नृत्य, अभिभूत हुए पुलिसकर्मी व श्रद्धालु, अपना रास्ता खुद तय करती हैं देव डोलियां..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आई मां धारी देवी और भगवान नागराज की डोलियां अपर रोड से मुड़कर अचानक शहर कोतवाली पहुंच गईं, जिससे हर कोई हैरान रह गया। देव डोलियों ने कोतवाली परिसर के मंदिर के सामने नृत्य किया, जिससे करीब डेढ़ घंटे तक वहां भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा। कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मियों ने मां धारी देवी और भगवान नागराज की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया। इसे हरिद्वार पुलिस पर मां की कृपा और आशीर्वाद के रूप में देखा जा रहा है।गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंची मां धारी देवी और भगवान नागराज की डोली नगर भ्रमण के दौरान अचानक शहर कोतवाली पहुंच गई। मान्यता है कि देव डोलियां अपना रास्ता खुद तय करती हैं। उनके अचानक कोतवाली पहुंचने को दिव्य संकेत और विशेष आशीर्वाद माना जा रहा है। देव डोलियों ने कोतवाली में बने मंदिर के सामने नृत्य किया। करीब डेढ़ घन्टे तक कोतवाली का माहौल भक्तिमय रहा। शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा समेत सभी पुलिसकर्मियों ने मां का आशीर्वाद लिया। करीब डेढ़ घंटे बाद विधि विधान से पूजा अर्चना, भोग लगाने के बाद देव डोलियां हरकी पैड़ी के लिए रवाना हुई। देव डोलियों का यह दिव्य आगमन न केवल पुलिसकर्मियों, बल्कि स्थानीय जनता के लिए भी एक विशेष और भावनात्मक अनुभव रहा। शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने कहा कि देव डोलियों का कोतवाली में आगमन हमारा सौभाग्य है। निश्चित रूप से मां का आशीर्वाद पुलिस को मिलेगा।हरिद्वार पुलिस इसे मां धारी देवी और भगवान नागराज के आशीर्वाद का प्रतीक मान रही है, जो उनके काम में दिव्य ऊर्जा का संचार करेगा।