चाइनीज मांझे के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की सराहनीय पहल, वाहनों पर लगवाए तार, खतरों से किया आगाह..
आमजन से की अपील, आसपास चाइनीज मांझा बिकने पर तुरंत पुलिस से करें शिकायत, नाम रखा जाएगा गुप्त..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चाइनीज मांझे से हो रही दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए हरिद्वार पुलिस ने एक नई मुहिम की शुरुआत की है। शहर कोतवाली पुलिस ने दुपहिया वाहनों पर लोहे की तार लगवाने का अभियान चलाया और लोगों को चाइनीज मांझे से होने वाले खतरों के बारे में जागरूक किया।
लोगों से अपील की गई कि आसपास कहीं भी चाइनीज मांझा बिकता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। यह भी भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर चलाए गए पुलिस के इस अभियान का उद्देश्य लोगों को चाइनीज मांझे के खतरनाक प्रभावों से बचाना और उन्हें इसके उपयोग से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है। कई सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की है।
—————————————
चाइनीज मांझे से लगातार हो रहे हादसे….पतंगबाजी के सीजन में चाइनीज मांझे की वजह से कई दुर्घटनाएं सामने आई हैं। हाल ही में कनखल क्षेत्र में एक बुलेट सवार की गर्दन कटने से मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। देशभर से भी चाइनीज मांझे की चपेट में आकर राहगीरों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल की ओर से इस संबंध में कार्रवाई और जागरूकता अभियान के निर्देश दिए गए हैं।

शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में खड़खड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी ने एक पुलिस टीम को साथ लेकर अभियान चलाया। दुपहिया वाहनों पर तार लगवाने की प्रक्रिया दिखाकर जनता को यह समझाया गया कि वे खुद को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे चाइनीज मांझे का उपयोग न करें और दूसरों को भी इसके खतरों के प्रति जागरूक करें। इस पहल का मुख्य उद्देश्य शहर को सुरक्षित और दुर्घटनामुक्त बनाना है।