अपराधहरिद्वार

चोरी के ट्रक के साथ हरियाणा का शातिर चोर गिरफ्तार, नंबर प्लेट बदलकर फर्जी दस्तावेजों से झोंक रहा था आंखों में धूल..

पुलिस ने हरियाणा से गुजरात तक खंगाले 800 सीसीटीवी कैमरे, मशक्कत के बाद आखिरकार पकड़ा गया आरोपी..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार:  हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर अपनी कुशलता और तेज़-तर्रार कार्यशैली से अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। पथरी थाना क्षेत्र से चोरी हुए ट्रक को पुलिस ने कड़ी मेहनत और सूझबूझ से बरामद कर लिया। यह सफलता पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के कड़े निर्देश और मार्गदर्शन में पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम के हाथ लगी। दरअसल 5 दिसंबर को तसव्वुर रहमान पुत्र तमरेज, निवासी ग्राम बहादुरपुर जट, थाना पथरी, ने थाने में एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनका ट्रक चोरी हो गया है। इस सूचना पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया।
———————————–
हरियाणा और गुजरात तक खंगाले सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे…..

फाइल फोटो: पुलिस

एसएसपी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी लक्सर और थानाध्यक्ष पथरी ने अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कीं। पुलिस टीमों ने घटनास्थल से लेकर हरियाणा और गुजरात तक करीब 800 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जांच के दौरान एक संदिग्ध वाहन की पहचान की गई, जिसकी नंबर प्लेट HP से शुरू होती थी।
———————————–
भगवानपुर में मिला अहम सुराग…..पुलिस टीम को जानकारी मिली कि यह वाहन झबरेड़ा की ओर से भगवानपुर इंडस्ट्रियल एरिया में सामान लेकर आया है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने भगवानपुर में छापा मारकर ट्रक को बरामद कर लिया।
———————————–
आरोपी ने नंबर प्लेट बदली और नकली दस्तावेज बनाए…..पकड़े गए वाहन चालक ने अपना नाम जावेद पुत्र हसनू, निवासी टोका, थाना उटावड़, जिला पलवल (हरियाणा) बताया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि चोरी के ट्रकों की नंबर प्लेट बदलकर और नकली दस्तावेज तैयार कर माल ढुलाई की जाती थी ताकि किसी को शक न हो।
———————————–
15 लाख रुपये का ट्रक बरामद…..पुलिस ने चोरी किया गया ट्रक UK 08 CB 5639 (आयशर गुड्स कैरियर) को बरामद कर लिया। ट्रक की अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये बताई गई है। ट्रक मालिक और स्थानीय जनता ने हरिद्वार पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की।
———————————–
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान…..

फाइल फोटो: रविंद्र कुमार (थानाध्यक्ष पथरी)

इस शानदार सफलता के पीछे थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार और उनकी टीम के सदस्यों की कड़ी मेहनत रही। टीम में उ.नि. विपिन कुमार, कांस्टेबल मुकेश चौहान, कांस्टेबल दीपक चौधरी, कांस्टेबल जयपाल चौहान व कांस्टेबल अजीत तोमर शामिल रहे।
————————————–
हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून के लंबे हाथ उसे न्याय के कटघरे तक जरूर पहुंचाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!