“हरिद्वार में तिरंगा यात्रा के माध्यम से गूंजा राष्ट्रप्रेम का उद्घोष, स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर उमड़ा जनसैलाब..

पंच👊नामा-ब्यूरो
लालढांग: हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता एवं सेना के अद्भुत साहस और शौर्य के सम्मान में हरिद्वारी रोड पर तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि देश की सेना का साहस एवं मनोबल बढ़ाने के साथ आमजन में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को जगाने का काम तिरंगा यात्रा से किया जा रहा है।सोमवार को श्रद्धानंद द्वार कांगड़ी से हरिद्वारी रोड पर आर्यनगर, श्यामपुर से होते हुए बाहर पीली तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा निकालते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को जन्म दे रहा है और इसका खामियाजा आमजन को उठाना पड़ रहा है। पाकिस्तान की नापाक हरकतों और साजिशों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में सेना नाकाम करते हुए मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों के साथ मांग का सिंदूर उजाड़ना किस धर्म, मजहब में लिखा है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से हर किसी धर्म, वर्ग को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज ऑपरेशन सिंदूर से पूरे विश्व में संदेश दिया है कि जो भी हिंदुस्तान के खिलाफ गलत तरीके से आंख उठाकर देखेंगा, उसे नेस्ताबूंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज तिरंगा यात्रा में शामिल हो रहे भारी संख्या में युवाओं के साथ हर वर्ग संदेश दे रहा है कि पूरे देश में एकता है और किसी भी चुनौती से लड़ने के लिए तैयार है।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष विक्रम चौहान, ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह नेगी, प्रधान यशपाल, कमलेश द्यिवेदी, सतीश झंडवाल, योगेश चौहान, प्रधान सुनील पाल, आलोक द्विवेदी, नरेश यादव, सीमा चौहान, फकीर चंद, मोहन, नवीन राणा, जगवीर पाल, विपिन राठी, मुन्ना ठाकुर, राजकुमार मिश्रा, गौरव शर्मा, नीरज डंडरियाल, अमन पाल, विनोद पोखरियाल, राजकुमार मिश्रा, रविंद्र सैनी, पंकज चमोली को, महामंत्री सरिता अमोली एवं सुनील पाल, मंत्री सहदेव चौधरी, कैलाश रावत, सीमा देवी, टेकचंद सैनी, कोषाध्यक्ष मनोज उप्रेती, पार्वती देवी, विरेंद्र पोखरियाल, शालनी, राजेश्वरी देवी, शिवानी, लक्ष्मी देवी, अनिल नौटियाल, पुष्पा देवी, मेघा कंडवाल, अनिता कुकरेती, विनोद शर्मा, सुरजीत सिंह, दिनेश बिष्ट, गीता जोशी, हरीश रावत, मघु शर्मा, सतनाम सिंह, नरेश चंद गौड़, बंटी सैनी, योगेंद्र सिंह, नारायण दत्त उप्रेती, सतपाल, गंभीर असवाल, अभि रावत, मुकेश, पुष्पेंद्र, हरमीत सिंह, पुष्पा देवी, जितेंद्र असवाल, कमला नेगी, भीम सिंह, हुकुम सिंह रावत, अनूप रावत आदि शामिल हुए।