
पंचनामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरिद्वार के नामी केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल को सीबीआई की एक टीम ने 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। प्रिंसिपल स्कूल में गार्ड, स्वीपर व माली जैसे संविदा कर्मियों से उनकी नौकरी की आवाज में 10 हजार रुपये प्रति माह रिश्वत मांग रहा था।

मोलभाव होने पर 8 कर्मचारियों से 50 से 60 हजार रुपये तक की रकम हर महीने लेने की बात पक्की हो गई थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई की एक टीम ने आरोपी राजेश कुमार को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।

सीबीआई की ओर से मीडिया को दी गई जानकारी में बताया गया कि केंद्रीय विद्यालय भेल रानीपुर का प्रिंसिपल राजेश कुमार स्कूल में संविदा कर्मियों से उनकी नौकरी जारी रखने के लिए सुपरवाइजर के माध्यम से 10 हजार रुपए प्रति माह की रिश्वत मांग रहा था। आरोपी प्रिंसिपल ने पिछले 10 महीना के लिए 8 कर्मचारियों से कुल 80 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।

बातचीत होने पर प्रिंसिपल कर्मचारियों से 50 से 60 हजार रुपए हर महीने लेने के लिए राजी हो गया था। एडवांस के तौर पर 30 हजार रुपए की रकम ली जा रही थी। गोपनीय शिकायत मिलने पर सीबीआई ने आरोपी की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया और 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राजेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे सीबीआई अपने साथ ले गई है।