पंच👊नामा
शमीम खान, मंगलौर: करीब दो सप्ताह पूर्व बीकॉम की एक छात्रा ने सुसाइड नोट घर पर छोड़कर गंगनहर में आत्महत्या करने की बात करके सबको चौंका दिया था, लेकिन असली कहानी तब खुली जब वो अचानक रहस्यमय ढंग से घर वापस लौट आई।
गंगनहर में उसकी तलाश हो रही थी, पर अब मामला निकला एक रोमांचक मोड़ के साथ—प्रेम प्रसंग का। झूठे सुसाइड नोट और रहस्यमय गायब होने की ये कहानी हर किसी को हैरान कर रही है।
बीती 13 अक्टूबर को मंगलौर की रहने वाली बीकॉम फाइनल की एक छात्रा, जो सुसाइड नोट छोड़ कर गायब हो गई थी, अब रहस्यमय ढंग से वापस लौट आई है। सुसाइड नोट में उसने गंगनहर में कूदकर आत्महत्या की बात लिखी थी।
जिसपर परिजन और पुलिस ने गंगनहर पहुँची और छात्रा की चप्पल, मोबाइल, और दुपट्टा मिला बरामद करते हुए उसकी तलाश शुरू की थी। लेकिन उसका कुछ पता नही चल सका था, अब छात्रा रहस्यपूर्ण तरीके से घर लौट आई।
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि यह मामला प्रेम प्रसंग का था, और छात्रा अपने प्रेमी के साथ गई थी। फिलहाल, पुलिस छात्रा से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के सभी पहलुओं को समझा जा सके।
————————————
सुसाइड नोट में लिखा था शव मिलने पर ना कराए पोस्टमार्टम…
छात्रा की माँ और बहन ने बताया था कि सुसाइड नोट में लिखा था कि वह गंगनहर में आत्महत्या करने जा रही है। जिसमे उसने लिखा था कि जब उसका शव मिले तो पोस्टमार्टम ना कराया जाए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसकी गंगनहर में काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहा चल सका था।