
पंच नामा
सीडीएस बिपिन रावत को लेकर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने पर पुलिस ने चमोली निवासी हरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। चमोली जिले की पुलिस ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर यह कार्रवाई की है।
तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 सैन्य अफसरों की दुखद मौत हो गई थी।

जिससे पूरे देश में गम का माहौल है। लेकिन देखने में आया है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग आपत्तिजनक और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। उत्तराखंड के चमोली में एक युवक ने जनरल बिपिन रावत को लेकर एक व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया।

यह मामला राजधानी देहरादून तक पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस ने थराली, चमोली निवासी हरेन्द्र सिंह, उम्र 44 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है।