गांव के रास्ते पर दबंग ने किया कब्जा, ग्रामीणों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी..
वन विभाग और जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बुग्गावाला क्षेत्र के ग्राम हरिपुर टोंगिया निवासी ग्रामीणों ने खानपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी को पत्र लिखकर एक व्यक्ति द्वारा आम रास्ते पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई ना होने पर आगामी 3 अगस्त को कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है।
हरिपुर गाँव निवासी अमरजीत, प्रदीप, जाहिद, सुभाष, मिंटू, रत्न, रिक्की, महेंद्र, नाथी राम आदि ग्रामीणों ने खानपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि वन ग्राम में शिव मन्दिर से गुरुद्वारा साहिब के बीच में एक आम रास्ता काफी समय से सभी के लिए आने-जाने के लिए चला आ रहा था, जिसपर गाँव के ही एक परिवार ने अवैध रूप से पक्के भवन का निर्माण कर पूर्ण रूप से रास्ते को बन्द कर दिया है।
जिससे वन ग्रामवासियो को आने-जाने के लिए काफी समस्या का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणों ने बीती 21 जुलाई को जिलाधिकारी हरिद्वार व 25 जुलाई को थानाध्यक्ष बुग्गावाला और 17 मई को डी०एफ०ओ० हरिद्वार को अलग-अलग प्रार्थना पत्र देकर सार्वजनिक रास्ता खुलवाये जाने की थी, जिन पर आज तक कोई भी कानूनी कार्यवाही नही हुई है।
पत्र में बताया गया कि ग्रामीणों का गॉव वन ग्राम होने के कारण जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल, सडक निर्माण आदि कार्य वन क्षेत्राधिकारी खानपुर रेंज हरिद्वार ग्रामवासियो को कोई प्रमाण पत्र व कोई सडक निर्माण नही करने दे रहा है, वन क्षेत्राधिकारी खानपुर रेंज का कहना है कि आपका गाँव राजस्व गॉव है जबकि प्रार्थीगण का गाँव वन ग्राम है।
इन समस्याओं से परेशान होकर ग्रामीणों ने फैसला लिया है कि आगामी 3 अगस्त से वन क्षेत्राधिकारी खानपुर रेंज हरिद्वार के कार्यालय के सामने भूख हडताल करेगे, जिसमें भारतीय किसान यूनियन, कान्ति, अराजनैतिक के ‘सभी पदाधिकारी व सदस्य ग्रामीणों का सहयोग करेगे।