अपराधहरिद्वार

केन्द्रीय भण्डारगृह से सरकारी सामान चोरी करने वाले निकले दो सगे भाई, पुलिस गिरफ्तार कर किया पर्दाफ़ाश..

आरोपियों के कब्जे से चोरी का केबल और 10 हजार की नकदी भी बरामद..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बहादराबाद के नलकूप खंड के केन्द्रीय भण्डारगृह से राजकीय सामान चोरी करने वाले दो सगे भाइयों को बहादराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरों को चोरी किए गए माल के साथ पकड़ा गया और उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

फाइल फोटो: पुलिस से शिकायत

हरीश चमोली, सहायक अभियंता प्रथम, नलकूप खंड बहादराबाद ने थाना बहादराबाद में तहरीर दी कि अज्ञात व्यक्तियों ने केन्द्रीय भण्डारगृह से राजकीय सामान चोरी किया है। इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक यशवीर सिंह नेगी को सौंपी गई।

फाइल फोटो: प्रमेन्द्र डोबाल (पुलिस कप्तान हरिद्वार)

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर और थानाध्यक्ष बहादराबाद को दिशा-निर्देश दिए। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने पुलिस टीमों का गठन किया, जिन्होंने मैनुअल पुलिसिंग और सर्विलांस तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की और 50 से अधिक संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। जिसके फलस्वरूप मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने विकास और पुष्पेन्द्र पुत्रगण रामसिंह, निवासी मुजफ्फरपुर नन्हेडा थाना नहटौर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी तिरुपति कॉलोनी, सलेमपुर, रानीपुर, हरिद्वार) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि वे दोनों सगे भाई हैं और बंद पड़े सरकारी भवनों में चोरी करते आ रहे हैं। उन्हें नहर पटरी के पास टूटी हुई मजार के निकट से गिरफ्तार किया गया। चोरों के कब्जे से चोरी किए गए पीबीसी प्लेट केबल तार और 10,000 नगद बरामद किए गए।
—————————————-
पुलिस टीम….
1:- यशवीर सिंह नेगी, प्रभारी चौकी बाजार थाना बहादराबाद, हरिद्वार
2:- कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह
3:- कांस्टेबल मनोज रतूड़ी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!