
पंच👊नामा
रुड़की: ब्लॉक के ग्राम नगला कुबड़ा निवासी एक व्यक्ति ने ग्राम प्रधान और उसके साथी पर गाली-गलौज व धारदार हथियार से जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शाहबाज पुत्र मुज्जमिल हसन निवासी नगला कुबड़ा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने गांव से ग्राम सिरचंदी जा रहा था। इस दौरान जब वह ग्राम रुहाल्की में जोहड़ के पास पहुंचा तो नगला कुबड़ा के ग्राम प्रधान सदाकत पुत्र शराफत और असजद पुत्र जान आलम ने उसे रोक लिया।
दोनों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और धारदार हथियारों से जान से मारने की नीयत से हमला किया।पीड़ित के अनुसार, किसी तरह जान बचाकर वह वहां से भाग निकला। बाद में उसने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान सदाकत और उसके साथी असजद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



