अपराधदेहरादून

बारातियों ने सड़क पर मचाया हुड़दंग, पुलिस ने थाने ले जाकर की बढ़िया “मेहमान नवाज़ी..

खुशी में आपा खो बैठे बाराती, पुलिस कप्तान अजय सिंह ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कराई कार्रवाई, (देखें वीडियो)..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: शादी की खुशी में कुछ बारातियों ने कानून की सीमाएं लांघ दीं। कारों और बाइकों में सवार युवकों ने रास्ते में स्टंटबाजी कर न केवल यातायात व्यवस्था को बाधित किया, बल्कि स्वयं और अन्य राहगीरों की जान को भी खतरे में डाला। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने स्वतः संज्ञान लिया और पटेलनगर पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर हुड़दंग कर रहे युवकों की पहचान कर तीन कारें और दो मोटरसाइकिलें सीज कर दीं। वहीं, पांच युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सभी के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है।कार की छतों पर खड़े होकर किया स्टंट, ट्रैफिक को किया बाधित….
रविवार को वायरल हुए वीडियो में कुछ युवक चलती कार की छत और खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंट करते हुए नजर आए। कारें और मोटरसाइकिलें तेज रफ्तार से चल रही थीं और बीच सड़क पर रुक-रुककर हुल्लड़बाजी की जा रही थी। इस दौरान राहगीरों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।पुलिस ने 5 युवकों को लिया हिरासत में, वाहन किए सीज…..
पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने वीडियो के विश्लेषण के बाद एक क्रेटा, एक फॉर्च्यूनर, एक स्कॉर्पियो और दो मोटरसाइकिलों को चिन्हित कर सीज कर लिया है। साथ ही शादाब शफी, साहिल खान, फुरकान, इकराम—all निवासी ग्राम परवल, शिमला बायपास रोड और विनय चमोली निवासी नयागांव, देहरादून को हिरासत में लिया गया है।कानून का उल्लंघन करने वालों को नहीं दी जाएगी रियायत: SSP
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि सार्वजनिक सड़कों पर इस प्रकार की अव्यवस्था और जानलेवा करतब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि ऐसी गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!