“देखते ही देखते गंगा की धारा में समा गया युवक, गणेश विसर्जन के दौरान हुआ हादसा, खुशियों का माहौल बदला मातम में, (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: गणेश विसर्जन की उमंग और उत्साह के बीच हरिद्वार में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। कनखल क्षेत्र के राजघाट के पास गंगा तट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान 38 वर्षीय युवक निखिल गुप्ता गंगा की तेज धारा में बहकर लापता हो गया।जानकारी के अनुसार निखिल गुप्ता, जो कनखल के संदेश नगर, परमधाम आश्रम के पास के रहने वाले थे, मूर्ति विसर्जन में शामिल होने पहुंचे थे। देर रात विसर्जन के दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और देखते ही देखते वे गंगा की धारा में समा गए। मौके पर मौजूद लोग चीख पुकार मचाते रह गए लेकिन अंधेरे और तेज बहाव की वजह से कुछ देर में ही निखिल गुप्ता दृष्टि से ओझल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी। हालांकि रात के अंधेरे में तलाश अभियान सफल नहीं हो पाया। एसएसआई रमेश सैनी के मुताबिक देर रात से ही सर्च ऑपरेशन चल रहा है और सुबह से गोताखोर लगातार गंगा में खोजबीन कर रहे हैं।
हादसे की खबर फैलते ही गंगा किनारे मौजूद श्रद्धालुओं और परिजनों में मातम पसर गया। घर में भी कोहराम मच गया है। परिजन और स्थानीय लोग युवक की सुरक्षित वापसी की उम्मीद लगाए गंगा तट पर डटे हुए हैं, वहीं प्रशासनिक टीमें लगातार तलाश में जुटी हैं।