हरिद्वार

फिर महापंचायत के विरोध में उतरे गुर्जर समाज के युवा, आखिरकार टालना पड़ा आयोजन..

चैंपियन-उमेश विवाद को बढ़ावा देने वाले समाज के नेताओं को युवाओं ने की बड़ी नसीहत, पुलिस प्रशासन ने ली राहत की सांस..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थन में 5 फरवरी को लक्सर में बुलाई गई महापंचायत के विरोध में गुर्जर समाज के युवाओं ने ही आवाज उठाई है। सोशल मीडिया पर लगातार महापंचायत के बहिष्कार का ऐलान होने का असर यह हुआ कि आयोजनकर्ताओं को महापंचायत टालनी पड़ी। गोली कांड के बाद जिले में कानून व्यवस्था सुचारू रखने के लिए लगातार जद्दोजहद कर रहे पुलिस प्रशासन ने महापंचायत टलने के बाद राहत की सांस ली है। लेकिन कुल मिलाकर गुर्जर समाज के युवाओं ने उमेश चैंपियन विवाद को बढ़ावा देने वाले समाज के कुछ नेताओं के लिए बड़ी नसीहत पेश की है। इधर पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल का कहना है कि जिले की कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों से भी अपील की है कि जिले की शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना-अपना सकारात्मक सहयोग दें।
————————————
उमेश समर्थकों पर शिकंजा कसना शुरू…..खानपुर में पुलिस पर पथराव करने वाले उमेश कुमार समर्थकों को पुलिस ने वीडियो के आधार पर चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है। एक पुलिस टीम इंस्पेक्टर खानपुर रविंद्र शाह के नेतृत्व में पड़ोसी जनपद मुजफ्फरनगर के अलग-अलग इलाकों में दबिश भी दे रही है।
————————————पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड दीपम सेठ ने शनिवार देर शाम हरिद्वार पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल व पुलिस अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में बसंत पंचमी स्नान, जनपद हरिद्वार में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन व प्रस्तावित महापंचायत की घोषणा के संदर्भ में पुलिस तैयारियों की समीक्षा की गई। पुलिस के अब तक के कार्य की जानकारी लेते हुए जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही यह भी कहा गया कि कानून व्यवस्था पर किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी, कड़े से कड़े कदम उठाए जाएं। बहरहाल, फिलहाल महापंचायत स्थगित हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!