
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: भाजपा और कांग्रेस में मेयर व पार्षद टिकट के लिए अधिकांश दावेदार अपने आवेदन पार्टी नेताओं को दे चुके हैं। सोमवार को चुनाव आचार संहिता लगने तक हरिद्वार में मेयर टिकट के लिए भाजपा में 18 दावेदार सामने आ चुके हैं। पूर्व पार्षद सुभाष चंद की पत्नी व निवर्तमान पार्षद किरण जैसल, निवर्तमान पार्षद मोनिका सैनी प्रमुख हैं। वहीं, कांग्रेस में 10 दावेदार टिकट के लिए ताल ठोक चुके हैं। जिनमें युवा नेता वरुण बालियान की माता अमरेश देवी व पत्नी अंजू बालियान, वरिष्ठ पत्रकार मनोज सैनी की पत्नी शालिनी सैनी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष उपेंद्र कुमार की पत्नी बबिता प्रमुख नाम हैं।
इसी तरह हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के 60 वार्ड में पार्षद के लिए भाजपा में 500 और कांग्रेस में 400 से अधिक दावेदारों ने टिकट पर अपना हक जताया है।

दरअसल, चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक मतदान में सिर्फ एक महीने का समय है। इसलिए अगले एक सप्ताह में चुनाव प्रचार भी अपने रंग में आ जाएगा। फिलहाल दोनों ही दलों के नेता और कार्यकर्ता जोश से लबरेज हैं।
कांग्रेस में ज्वालापुर के वार्ड नंबर 41 चौहानान से मंडी समिति के पूर्व उपाध्यक्ष अरशद ख्वाजा ने पार्षद टिकट की दावेदारी पेश की। निकाय चुनाव प्रभारी शूरवीर सिंह सजवाण और कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा को आवेदन पत्र सौंपते हुए अरशद ख्वाजा ने कहा कि वह छात्र जीवन से ही कांग्रेस से जुड़े हैं। एनएसयूआई के बाद युवा कांग्रेस में महासचिव के रूप में कार्य करते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम किया। कांग्रेस सरकार में उन्हें ज्वालापुर मंडी समिति उपाध्यक्ष का दायित्व भी दिया गया। जिसका उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ निर्वाह किया ।
पूर्व दर्जाधारी डा. संजय पालीवाल, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी की मौजूदगी में अरशद ख्वाजा के आवेदन के दौरान महानगर कांग्रेस के पदाधिकारी व उनके समर्थक मौजूद रहे।
—————————————-
ज्वालापुर के पांवधोई क्षेत्र में वार्ड नंबर 43 से नासिर गौड ने
टिकट के लिए आवेदन किया है नासिर बीते 2018 के चुनाव में भी टिकट के प्रबल दावेदार थे। लेकिन एनवक्त पर उनका नाम ही वोटर लिस्ट से गायब मिला था। वार्ड नंबर 41 से कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष शाहनवाज कुरैशी ने खुद दावेदारी की है जबकि 40 नंबर से उन्होंने अपने पत्नी के लिए टिकट मांगा है। वार्ड नंबर 52 अहबाबनगर से युवा नेता हैदर नकवी ने पार्षद टिकट के लिए दावेदारी की।
हैदर नकवी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं। शास्त्री नगर से कांग्रेस अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ने दावेदारी जताई है। सुनील निवर्तमान महापौर अनीता शर्मा के पति व पूर्व सभासद अशोक शर्मा के करीबी हैं।
यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव अथर अंसारी ने वार्ड नंबर 41 से अपनी दावेदारी पेश की।
इनके अलावा ज्वालापुर के अलग-अलग वार्डो से पिछले दो-तीन दिन में निवर्तमान पार्षद सोहेल कुरैशी की पत्नी, वार्ड नंबर 44 त्रिमूर्ति नगर से वरिष्ठ पत्रकार अहसान अंसारी, आकिब मंसूरी, पीठ बाजार से नईम अख्तर कुरैशी की पुत्रवधू जहांआरा कुरैशी, तपोवन नगर से जीतू चौधरी जैसे नेता पार्षद टिकट के लिए अपनी दावेदारी जता चुके हैं।
—————————————-
वरुण के पक्ष में लामबंद हुए अधिवक्ता…..हरिद्वार: जिला बार संघ से जुड़े अधिवक्ताओं ने निकाय चुनाव में महापौर पद के लिए अधिवक्ता वरुण बालियान के परिवार को समर्थन दिया। जी जान से मेहनत कर जीत दिलाने का भरोसा भी दिलाया। इस दौरान एडवोकेट सुधीर त्यागी, एडवोकेट जेपी मनरिया, एडवोकेट सुधीर त्यागी, एडवोकेट रजनी शर्मा, एडवोकेट सुभाष चन्द्र राणा, एडवोकेट शबाना ख़ान, एडवोकेट अशोक कश्यप, एडवोकेट राव शबाहत अली, एडवोकेट राव फ़रमान, एडवोकेट रजनी शुक्ला, सुमित त्यागी, एडवोकेट शबाना, एडवोकेट आयुष सिंह चौहान, एडवोकेट शोपिन चौधरी, एडवोकेट विमल, एडवोकेट वीर गुज्जर आदि मौजूद रहे।
—————————————-

भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने बताया कि उन्होंने अब कार्यकर्ताओं से पार्षद पद के लिए आवेदन न करने का आग्रह किया है। जबकि कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग और ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने बताया कि हाई कमान के निर्देश पर दावेदारों का पैनल बनाने का काम शुरू हो जाएगा।