
पंच👊नामा
पिरान कलियर: साबिर पाक के सालाना उर्स/मेले के बीच क्षेत्र के बेडपुर निवासी एक युवक के अपहरण और फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शनिवार शाम से लापता युवक की खोजबीन में जुटे परिजनों के होश उस समय उड़ गए, जब देर रात एक अज्ञात नंबर से फोन कर युवक का अपहरण किए जाने की बात कही गई और भारी भरकम फिरौती की मांग की गई।मिली जानकारी के अनुसार, बेडपुर निवासी अनवर (22) पुत्र नसीर बीते शनिवार शाम लगभग चार बजे से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। देर रात तक जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने इधर-उधर तलाश शुरू की। तभी युवक के बहनोई के मोबाइल पर अज्ञात कॉल आई और कॉलर ने अनवर को अगवा करने की बात कहते हुए फिरौती मांगी।
इस सूचना से पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तत्काल कलियर थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया और अपहरण व फिरौती के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में सीआईयू समेत कई पुलिस टीमों का गठन किया गया है। पुलिस ने मामले के सुराग जुटाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, वहीं मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया है, उच्चाधिकारी लगातार मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया, इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही अपहरणकर्ताओं को बेनकाब कर युवक को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।