
पंच👊नामा-ब्यूरो
रुड़की: भले ही अभी राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों ने नामों की घोषणा न कि हो लेकिन विधानसभा स्तर पर बनाए गए प्रभारी ही प्रत्याशी के रूप में काम कर रहे है। पिरान कलियर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी की ओर से विधानसभा प्रभारी बनाए गए है, जो प्रत्याशी के रूप में जनता के द्वार जाकर माहौल बनाने का काम कर रहे है। जबकि भाजपा ने अभी अंदरूनी और जाहिरी तौर पर किसी को भी हरी झंडी नही दिखाई है। वही कांग्रेस में सिटिंग विधायक का टिकट फाइनल माना जा रहा है, ऐसे में बसपा, “आप और कांग्रेस खुलकर मैदान में है। भाजपा प्रत्याशी तय होने पर राजनीतिक दंगल सजेगा, और एक दूसरे का भार भी मापा जाएगा, इस सीट पर फिलहाल कांग्रेस अन्य दलों पर भारी दिखाई पड़ रही है।

:- दो बार लगातार विधायक की कुर्सी पर विराजमान हाजी फुरकान अहमद कांग्रेस के प्रबल दावेदार है, मौजूदा विधायक होने के नाते भी इस सीट पर किसी अन्य कांग्रेसी का आना असम्भव है। फुरकान अहमद के द्वारा कराए गए कार्य या यूं गतिमान विकास कार्यो को लेकर हाजी जनता के बीच जा रहे है।

:- हाल ही में बसपा ने कलियर विधानसभा सीट पर सुरेंद्र सैनी को प्रभारी बनाया है, हालांकि सुरेंद्र सैनी प्रत्याशी के रूप में कार्य कर रहे है। बताया गया है सैनी पिछले लंबे समय से बसपा के साथ है और पूर्व में भी अपनी दावेदारी पेश कर चुके है।
:- बाहरी का तमग़ा लिए आप प्रत्याशी ई.शादाब आलम भी प्रत्याशी के रूप में क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान शुरू किए हुए है। दिल्ली मॉडल पर क्षेत्र की जनता से वोट की अपील करते ई. शादाब आलम के लिए बाहरी होना मुश्किलें खड़ी कर सकता है, तो वही शादाब आलम के लिए पार्टी के भीतर की कलह भी नय्या में छेद करने का काम करेंगी।
:- सपा के शीर्ष नेताओं के आश्वासन के बाद मौसम अली ने भी इस सीट से अपनी दावेदारी पेश की है। मौसम अली स्थानीय होने के साथ साथ संघर्षशील नेताओं में गिने जाते है, क्षेत्र की समस्याओं के प्रति अपनी आवाज बुलंद करने में मौसम अली हमेशा आगे रहे है।