पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: गांव में विस्फोटक सामग्री इकट्ठी करने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। मौके से पटाखे बनाने की सामग्री बरामद हुई है। युवकों का कहना था कि वह पटाखे बनाने का काम शुरू करने वाले थे, इसलिए सामान जुटाया गया था। पुलिस के साथ ही अग्निशमन विभाग भी मामले की गहराई तक पहुंचने में जुटा है।
पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि धनपुरा में अवैध पटाखा फैक्ट्री चलाने की सूचना मिली थी। एक घर में तलाशी लेने पर कोयले का चूरन, पुट्टी और सल्फर गंधक मिली। उसे जब्त कर तीनों युवकों को पुलिस चौकी लाकर पूछताछ की गई। युवकों का कहना है कि वह पटाखे बनाने का काम शुरू करना चाहते हैं। लेकिन पटाखे बनाने में इस्तेमाल होने वाले पोटास के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है। आचार संहिता के कारण वह लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं कर सके। आचार संहिता हटने के इंतजार में वह काम शुरू नहीं कर सके। एसओ पथरी रविंद्र कुमार ने बताया कि सामग्री की जांच के लिए अग्निशमन विभाग को बुलाया गया है। जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।