बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया पठान फिल्म का विरोध, एक दर्जन कार्यकर्ता गिरफ्तार..
कार्यकर्ताओं ने पेंटागन मॉल में किया घुसने का प्रयास, पुलिस ने रोका..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शाहरुख खान व दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान रिलीज होने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रोशनाबाद पेंटागन मॉल पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए अंदर घुसने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोक लिया और उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गए। पठान फिल्म के गाने बेशर्म रंग से शुरू हुआ विवाद रिलीज के बाद भी जारी है। हालांकि फिल्म के कुछ सीन हटाए जाने के बाद बड़े पैमाने पर किया जा रहा विरोध अब शांत होने लगा है, लेकिन फिल्म रिलीज के पहले ही दिन धर्मनगरी में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। पेंटागन मॉल पहुंचे कार्यकर्ताओं ने फिल्म बंद कराने की मांग करते हुए नारेबाजी की। सूचना पर इंस्पेक्टर सिडकुल रमेश तनवार पुलिस टीम समेत मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को रोका। कार्यकर्ताओं के धरना देकर बैठने पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर रोशनाबाद पुलिस लाइन ले जाया गया। जहां से उन्हें निजी मुचलका पर रिहा किया गया।
विरोध प्रदर्शन कर गिरफ्तार होने वालों में भूपेंद्र सैनी जिला मंत्री विहिप, नवीन प्रधान विभाग संयोजक बजरंगदल, जिवेंद्र तोमर जिला संयोजक बजरंग दल, अमित मुल्तानिया जिला सह गोरक्षा प्रमुख बजरंग दल, ललित राजपूत जिला सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल, कार्तिक दिवाकर प्रखंड संयोजक, कमल उलियान प्रखंड उपाध्यक्ष, परजीत सिंह प्रखंड संयोजक, दीपाँक उर्फ दीपू चौहान, आशु गुप्ता, अमन राजपूत, जीतेश शर्मा, उदय सिंह, पिंटू शामिल रहे।