
पंच👊नामा-ब्यूरो
नितिन गुड्डू, हरिद्वार: ट्रेन में टिकट चेकिंग के दौरान एक टीटीई ने दादागिरी दिखाते हुए यात्री को थप्पड़ से पिटाई कर डाली। ऊपर वाली बर्थ पर बैठे एक यात्री ने अपने मोबाइल से इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो बना ली। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग थप्पड़बाज टीटीई पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ।वीडियो गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का बताया जा रहा है। आरोप है कि एक यात्री से वसूली का वीडियो बनाए जाने पर बौखलाए टीटीई ने यात्री पर थप्पड़ बरसा दिए।

सोशल मीडिया पर अंकित मिश्रा नामक एक व्यक्ति के हैंडल से एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो अमृतसर से गोरखपुर के बीच चलने वाली 05006 एक्सप्रेस ट्रेन का बताया जा रहा है।

वायरल वीडियो में दो टीटीई ट्रेन में चेकिंग के दौरान एक यात्री को टिकट को लेकर धमकाते नज़र आ रहे हैं। आरोप है कि यात्री से पैसे की मांग की जा रही थी।

इसी दौरान एक अन्य यात्री ने मोबाइल से वीडियो बनानी शुरू कर दी। इस पर दूसरा टीटीई बौखला गया और यात्री पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए।

इस दौरान ऊपर की सीट पर बैठे यात्री ने इसकी वीडियो बना ली। यह घटना मुरादाबाद और सहारनपुर स्टेशन के बीच की बताई जा रही है।