पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड डेस्क: कोर्ट से जारी जमानती वारंट तामील कराने बार संघ अध्यक्ष के घर गए एक सिपाही के साथ आरोपी ने अभद्रता की हद पार कर दी। आरोपी ने शराब पीकर सिपाही को न सिर्फ गालियां दी, बल्कि वर्दी उतरवाने की धमकी भी दे डाली। लेकिन पुलिस ने भी सिपाही की शिकायत पर मुकदमा कायम कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए सारी हेकड़ी निकाल दी।

मामला उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर का है। सिपाही और बार संघ अध्यक्ष की बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग से साफ पता चल रहा है कि आरोपी बार संघ अध्यक्ष किस तरह अपने पेशे की गरिमा और शिक्षित नागरिक होने के मर्यादा को तार-तार कर रहा है।

अधिवक्ताओं से जुड़े मामले में हड़ताल, विरोध-प्रदर्शन और शिकायतबाजी से बचने के लिए पुलिस अक्सर कार्रवाई से हाथ खींच लेती है। लेकिन उधमसिंह नगर पुलिस ने आरोपी को जेल भेजकर यह संदेश दिया है कि गलत करने वाला कोई भी हो उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। इसके साथ ही अपनी ड्यूटी को अंजाम देने के दौरान अनावश्यक दबाव झेलने वाले पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने का काम भी किया है।
—————————————-
“दिन में ठीक, रात में खोया आपा…….

कोतवाली काशीपुर की पुलिस चौकी में तैनात सिपाही हरि सिंह ने कॉल रिकॉर्डिंग के साथ तहरीर देते हुए बताया कि वह चौकी क्षेत्र में जमानती वारंट तामील कराने गया था।। उसी दौरान संजय चौधरी पुत्र ओमप्रकाश निवासी ढकिया का जमानती वारंट तामील कराने जब आरोपी के घर गया तो वहां कोई नहीं मिला।

सिपाही ने आरोपी संजय चौधरी को फोन किया तो उसने बताया कि वह वारंट भी कॉल करा चुका है और आदेश की प्रतिलिपि सिपाही को दे देगा। यहां तक सब कुछ ठीक था। लेकिन शाम के वक्त संजय चौधरी ने कांस्टेबल हरि सिंह के मोबाइल पर कॉल की बातचीत के लहजे से पता चल रहा है कि संजय चौधरी शराब के नशे में धुत था। उसने सिपाही को गंदी-गंदी गालियां देते हुए अभद्रता करनी शुरू कर दी।

सिपाही ने उसे चेतावनी देते हुए आगाह भी किया कि वह सारी बातचीत रिकॉर्ड कर रहा है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा देगा। लेकिन बार संघ अध्यक्ष इस कदर आपे से बाहर था कि गालियां देने के साथ ही वर्दी उतरवाने तक की धमकी भी दे डाली। मामला संज्ञान में आने पर आला अधिकारियों ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद आरोपी इस बार संघ अध्यक्ष संजय चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे कोर्ट में पेश किया गया। यह मामला उधमसिंहनगर के अलावा अन्य जिलों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
जल्द पढ़ें:- “हनी ट्रैप में ब्लैकमेलिंग का सांप्रदायिक तड़का और पुलिस की चौखट पर एड़ियां रगड़ता न्याय…