
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा-रुड़की: रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला सैन्यकर्मी के घर मे अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है, चोर घर मे रखे जेवरात और जरूरी दस्तावेजों के साथ घरेलू सामान पर हाथ साफ कर गए, महिला सैन्यकर्मी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, वही महिला ने अपने घरेलू नौकर पर भी शक जताया है, पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक़ रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला सैन्यकर्मी के घर से अज्ञात चोर लाखो की चोरी की घटना को अंजाम दे गए, जैसे ही सैन्यकर्मी महिला को चोरी की जानकारी लगी तो उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर पूरी घटनाक्रम से अवगत कराया। बताया गया है कि सैन्यकर्मी महिला को सपने घरेलू नौकर पर भी शक है, महिला के मुताबिक़ घर मे रखे जेवरात, घरेलू सामान और जरूरी दस्तावेज चोरी हुए है। फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार मामले की जांच कर रही है।