
पंच👊🏻नामा ब्यूरो
हरिद्वार: सील तोड़कर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ एचआरडीए सख्त हो गया है। नियमों को ठेंगा दिखाने वालों के खिलाफ कनखल, रानीपुर, सिडकुल और बहादराबाद थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस इन आठ अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।

शहरी क्षेत्र में एचआरडीए के नियम ताक पर रखकर अवैध निर्माण लगातार चल रहे हैं। एचआरडीए की चेतावनी और नोटिस के बावजूद अवैध निर्माण बदस्तूर होते रहते हैं। लगातार मिल रही ऐसी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी व प्राधिकरण उपाध्यक्ष विनय शंकर पांडेय ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

जिस पर एचआरडीए ने ऐसे 40 भवनों का सर्वे किया, जिनकी सील टूटी मिली। इनमें आठ अवैध निर्माण ऐसे पाए गए, जहां सील तोड़कर अंदर अवैध निर्माण किया जा रहा था। इन सभी के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए गए।

जिस पर प्राधिकरण के अवर अभियंता त्रिपन सिंह पंवार की ओर से कनखल थाने में कनखल में राम प्रकाश गोयल, प्रतीक अग्रवाल के खिलाफ तहरीर दी गई। रानीपुर कोतवाली में तीरथ गुप्ता, प्रदीप चौधरी व अथर सिंह, इरशाद व नर्गिस, अफजाल के खिलाफ, थाना सिडकुल में शमशाद के खिलाफ और बहादराबाद थाने में दुष्यंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने में जुट गई है।