
पंच👊नामा-ब्यूरो
टिहरी: कांवड़ मेले के दौरान चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत तपोवन चौकी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बाहरी राज्यों से कांवड़ वेश में पहुंचे वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की तीन मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की गई है। बरामद वाहन हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से चोरी किए गए थे।इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी प्रवीण रावत की भूमिका अहम रही। उनकी सतर्कता और नेतृत्व में चौकी टीम ने हवाई मोड़ के पास तीनों संदिग्धों को पकड़ा। बिना नंबर प्लेट की एक्टिवा और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल देखकर उन्होंने तत्काल कार्रवाई की। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे अपने शौक पूरे करने और खर्च चलाने के लिए वाहन चोरी करते हैं।
—————————————
गिरफ्तार युवकों की पहचान इस प्रकार हुई….1:- तरुण पुत्र जयभगवान, निवासी ग्राम पल्ला, रामलीला चौक, थाना अलीपुर, बाहरी दिल्ली
2:- प्रहलाद पुत्र बीरपाल, निवासी ग्राम पल्ला, हरिजन बस्ती, थाना अलीपुर, बाहरी दिल्ली
3:- अंकित उर्फ टीनू पुत्र धर्मवीर, निवासी ग्राम पल्ला, नम्बरदार वाली गली, थाना अलीपुर, बाहरी दिल्ली
—————————————
बरामद वाहन…..1:- मोटरसाइकिल – सोनीपत, हरियाणा
2:- मोटरसाइकिल – दोघट, बागपत (उ.प्र.)
3:- मोटरसाइकिल – ज्वालापुर, हरिद्वार
4:- स्कूटी एक्टिवा – मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल
गिरफ्तार तीनों आरोपी कई राज्यों में चोरी के मामलों में पहले से वांछित हैं। इनमें अंकित उर्फ टीनू पर अकेले दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
—————————————
पुलिस टीम…….निरीक्षक प्रदीप चौहान
चौकी प्रभारी तपोवन उपनिरीक्षक प्रवीण रावत
उपनिरीक्षक सचिन पुण्डीर
अवर उपनिरीक्षक दीपक रावत
हेड कांस्टेबल धर्मपाल
हेड कांस्टेबल शिव कुमार
कांस्टेबल कपिल
पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने कार्रवाई में शामिल पूरी टीम को बधाई दी है। कांवड़ मेले के मद्देनज़र पूरे जनपद में सघन निगरानी और चेकिंग अभियान जारी है।