पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में रुड़की सिविल लाइन कोतवाली और रानीपुर कोतवाली की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
रुड़की पुलिस में जहां 32 ग्राम स्मैक के साथ दो धंधेबाजों को धर दबोचा। वहीं रानीपुर कोतवाली की पुलिस ने 20 ग्राम इसमें के साथ एक तस्कर को पकड़ा है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने कुछ अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताया है। जिनकी तलाश में टीम लगाई गई है। दोनों मामलों में अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में उप निरीक्षक अकरम अहमद की टीम ने दो नशा तस्करों को इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप ढंढेरा से गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 32.28 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। गिरफ्तार तस्कर लुकमान पुत्र कुर्बान व संदीप पुत्र जयपाल निवासीगण ढंढेरा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।
कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि लुकमान बेहद शातिर है, जिसकी तलाश पहले से ही पुलिस कर रही थी। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अकरम अहमद, कांस्टेबल रंग मोहन व अनिल चौहान शामिल रहे।
वहीं, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में एसएसआई मनोहर रावत व गैस प्लांट चौकी प्रभारी विकास रावत की टीम ने टिहरी विस्थापित जाने वाले रपटे से एक बाइक सवार नशा तस्कर बबलू पाल पुत्र कृष्णपाल निवासी धनपुरा को 20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। स्मैक की बाजारी कीमत करीब 6 लाख रुपये है, आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया।
तस्करी में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल को भी सीज किया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अमित नौटियाल व हेडकांस्टेबल गोपीचंद शामिल रहे।