पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: नशे के आदी लोगों को स्मैक सप्लाई करने वाले एक शातिर तस्कर को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से लाखो रुपये की स्मैक बरामद की गई, आरोपी पहले भी हत्या, एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम समेत अन्य अपराधों में जेल जा चुका है। पूछताछ में तस्कर ने कई बड़े धंधेबाजों के नाम भी बताए है जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” विजन को साकार करने के लिए पुलिस कप्तान देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर जनपद’भर में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में थाना रायपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। रायपुर थानाध्यक्ष भरत सिंह रावत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के पास क्रिकेट स्टेडियम को जाने वाले तिराहे से नशा तस्कर आदित्य सिंह नेगी पुत्र रविपाल सिंह नेगी निवासी विष्णु रोड़ निकट डीबीएस कॉलेज थाना डालनवाला देहरादून को 109.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर के खिलाफ थाना रायपुर में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में तस्कर ने बताया UCST कालागाँव सह्त्रधारा रोड से B.Sc IT की पढाई की थी। एजुकेशन हब होने के कारण देहरादून में बाहरी राज्यो/ जनपदों से काफी संख्या में छात्र पढ़ने के लिए आते है, जो आसानी से नशे के जाल में फस जाते है।
जिस कारण यहाँ स्मैक की अधिक मांग होने और उसमें अच्छा मुनाफा मिलने के कारण वह बरेली से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर लाता है, जिसे वह देहरादून में थोडी-2 मात्रा में नशे के आदी व्यक्तियों को मंहगे दामों में सप्लाई करता है, जिसके एवज में कई गुना कीमत आसानी से मिल जाती है। आरोपी पूर्व में भी हत्या, एन0डी0पी0एस0 एक्ट व अन्य मुकदमों में जेल जा चुका है, जिससे पूछताछ में कुछ बड़े नशा तस्करों के संबंध में जानकारी मिली है, जिनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
—————————————-
पुलिस टीम…..
1- भरत सिंह रावत, थाना रायपुर
2- संजय रावत, चौकी प्रभारी मालदेवता
3- अ०उ०नि० ए0के0 बलूनी
4- हे०का० प्रकाश पुरोहित
5- का० सुरेश रमोला
6-का० कृष्णा परिहार