हरिद्वार और देहरादून में 42 महिला उपनिरीक्षक इधर से उधर..
कई साल से एक ही थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मियों से हुई चुनावी तबादलों की शुरुआत..

पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार/देहरादून: लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र कई साल से एक ही थाना कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों को दूसरी जगह ट्रांसफर करने की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। देहरादून और हरिद्वार जिले में 21-21 महिला उपनिरीक्षकों के तबादले किये गए हैं।

देहरादून में सात अन्य उपनिरीक्षकों को भी इधर से उधर किया गया है। बहादराबाद थाने में तैनात पूनम प्रजापति को कोतवाली नगर, ज्वालापुर से संदीपा भंडारी को कोतवाली रुड़की और पूजा पांडे को भगवानपुर भेजा गया है।

कनखल थाने से महिला उपनिरीक्षक निशा को थाना खानपुर, लक्सर से गीता चौहान को श्यामपुर भगवानपुर से अंजना चौहान को ज्वालापुर और मनसा ध्यानी को मंगलवार भेजा गया है। लक्सर से एकता ममंगाई को थाना कलियर, रानीपुर कोतवाली से ज्योति नेगी को कोतवाली गंगनहर, खानपुर से कल्पना शर्मा को थाना बहादराबाद, मंगलौर कोतवाली से भावना पंवार को कनखल, थाना पथरी से करुणा रौंकली को लक्सर, पुलिस लाइन से प्रियंका इजराल को रानीपुर, गंगनहर से शाहिदा प्रवीन को पथरी और कलियर से महिला अपर उपनिरीक्षक रीना कुँवर को रानीपुर भेजा गया है।

सिडकुल से उपनिरीक्षक अजय कृष्ण को गंगनहर, भगवानपुर से अनिल को सिडकुल और ब्रह्मदत्त को खानपुर, सुनील को गंग नहर कोतवाली से रानीपुर देवेंद्र पाल को रुड़की से श्यामपुर आशीष भट्ट को पुलिस लाइन से कोतवाली रुड़की रवाना किया गया है।

दूसरी तरफ देहरादून में पुलिस लाइन से महिला उप निरीक्षक दीप्ति जगवाण को थाना कैंट, पटेल नगर से मोनिका मनराल को थाना डालनवाला, थाना कैंट से पिंकी पवार को थाना रायपुर, क्लेमेंटाउन से रजनी चमोली को थाना रायपुर और यहां से तनुजा को थाना क्लेमेंटाउन भेजा गया।

वसंत विहार से निधि डबराल को कोतवाली नगर, प्रेमनगर में सम्बद्ध मालिनी को थाना प्रेमनगर, बसंत विहार से विनीता बेलवाल को डालनवाला, राजपुर से शशि पुरोहित को बसंत विहार, ऋषिकेश से सरोज नौटियाल को डोईवाला और रायवाला से नमिता सैनी को डोईवाला, यहां से प्रीति सैनी को रायवाला रानी पोखरी से ज्योति शर्मा को ऋषिकेश सेलाकुई से बबीता रावत को डोईवाला,

कैंट से विनीत चौहान को सेलाकुई पुलिस लाइन से ज्योति को मसूरी और मसूरी से भावना को राजपुर रवाना किया गया। पटेलनगर से ज्योति कन्याल को पुलिस कार्यालय और शालू धारीवाल का पिछला तबादला निरस्त करते हुए एफएफयू पुलिस कार्यालय भेजा गया है। इनके अलावा थाना बसंत विहार से उपनिरीक्षक नंदलाल रूडी को एसएसआई बसंत विहार बनाया गया है। यहां से एसएसआई कमल सिंह रावत को थाना पटेलनगर, क्लेमेंट टाउन से पूर्णानंद शर्मा को बसंत विहार और मुकेश नेगी को डोईवाला से राजपुर भेजा गया है। चौकी प्रभारी साहिया थाना चकराता नीरज कठैत को थाना विकासनगर, पुलिस लाइन से राजेंद्र पुजारा को पटेलनगर बालवीर डोभाल को थाना सहसपुर रवाना किया गया है।