
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बहादराबाद क्षेत्र में बुधवार शाम गंगाजल गिरने की घटना के बाद उपजे बवाल में कार में तोड़फोड़ और चालक पर हमले के मामले में पुलिस ने तीन कांवड़ियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरी कार्रवाई को हरिद्वार के पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के सख्त निर्देश पर अंजाम दिया गया। पुलिस का साफ संदेश है कि श्रद्धा की आड़ में कानून तोड़ने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी।
घटना बहादराबाद क्षेत्र में क्रिस्टल वर्ल्ड के पास की है, जहां कांवड़ यात्रा के दौरान एक कार के हल्की टक्कर से कांवड़िया घायल हो गया और उसका गंगाजल गिर गया।
इसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने कार को घेरकर लाठी-डंडों, ईंट-पत्थरों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। कार क्षतिग्रस्त हो गई और चालक पर जानलेवा हमला किया गया। जाम की स्थिति बन गई।
सूचना मिलते ही सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा, इंस्पेक्टर बहादराबाद नरेश सिंह राठौड़ मय फोर्स मौके पर पहुंचे और भीड़ से घायल चालक को सुरक्षित निकालकर चौकी भिजवाया गया।
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के दिशा-निर्देशों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के कुछ ही घंटों में तीन हमलावर कांवड़ियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
————————————
गिरफ्तार आरोपी ये हैं…..आशु कुमार पुत्र बिजेंद्र कुमार, निवासी ननौता भैंसराव, थाना ननौता, सहारनपुर
ऋतिक पुत्र संजय, निवासी मोहल्ला मोहम्मद गौरी, थाना गंगोह, सहारनपुर
रवि कुमार पुत्र ओम सिंह, निवासी हमजागढ़, थाना गंगोह, सहारनपुर
चालक मुकेश निवासी शामली की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ बहादराबाद थाने में जानलेवा हमले, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और यातायात बाधित करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
————————————
कप्तान के निर्देश पर फील्ड में सक्रिय रही टीम……इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर बहादराबाद नरेश सिंह राठौड़, एसएसआई प्रदीप राठौर, शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार, उपनिरीक्षक अमित नौटियाल, एएसआई करम सिंह चौहान, कांस्टेबल अंकित, चंदन, संतोष रावत, वीरेंद्र और मुकेश नेगी सहित पुलिस टीम ने निर्णायक भूमिका निभाई।
————————————पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि “हरिद्वार पुलिस कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन किसी भी स्थिति में कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”