अपराधहरिद्वार

कलियर के ख़ादिम को गोली मारकर लूट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार..

पुलिस और एसओजी की टीम को मिली कामयाबी, एसपी सिटी ने किया खुलासा..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: दरगाह के खादिम को गोली मारकर बाइक और मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाशों को रानीपुर पुलिस और एसओजी ने मिलकर गिरफ्तार कर लिया। दो बदमाश सहारनपुर और एक राजस्थान का रहने वाला है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने रानीपुर कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लूट कांड का खुलासा किया। सलेमपुर निवासी अताउर्रहमान पिरान कलियर स्थित दरगाह बाबा गरीब साहब का ख़ादिम है। वह 5 दिन पहले घर से दूध लेकर पिरान कलियर जा रहा था। सुमननगर क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने बाइक और मोबाइल लूट लिया था। विरोध करने पर उन्होंने तमंचे से फायर झोंका था। छर्रे लगने से अताउर्रहमान घायल हो गया था। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस और एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया था। पुलिस टीम ने शामिल करते हुए राहुल कश्यप पुत्र किरणपाल निवासी तिलफरा ऐकबाद थाना ननौता जिला सहारनपुर, प्रयास मीणा पुत्र राजेश मीणा निवासी ग्राम पालमपुर थाना हिण्डोल जिला करोली राजस्थान व गोल्डी सिंह पुत्र बलवन्त सिंह निवासी मौहल्ला अफगान थाना ननौता जिला सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया उनके कब्जे से एक देसी तमंचा और चाकू बरामद हुआ। आरोपितों ने घटना को भूल करते हुए बताया कि वह 100 पहिया वाहन लूटने के इरादे से पहुंचे थे लेकिन रोकने पर किसी ने भी अपना चौपाया वाहन नहीं रोका तब उन्होंने बाइक सवार अताउर्रहमान को रोककर उसके साथ लूटपाट की थी। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से अताउर्रहमान का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। खुलासे के दौरान सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान भी मौजूद रहे।
—————————————-
आये थे नौकरी करने, बन बैठे लुटेरे…..
राहुल कश्यप की उसके अपने गाँव में राजपूत बिरादरी के लोकेश पहनवान से दुश्मनी चली आ रही है। उसे मारने के इरादे से ही उसने यह तंमचा खरीदा था। तीनो बदमाश फिर से चोपहिया वाहन लूटने की फिराक में हरिद्वार आये थे। तीनो आरोपी महादेवपुरम में राहुल की दीदी व जीजा के साथ किराये के कमरे में रहते थे। प्रयास मीणा और राहुल कश्यप की फेसबुक के जरिये दोस्ती हुई थी। जबकि गोल्डी सिंह राहुल के गाँव के पास का ही है। दोनो घटना से लगभग एक सप्ताह पूर्व ही सिडकुल में आए थे और दोनो ने फैक्ट्रियों में काम करने के लिये अपने रिज्यूम (बायोडाटा) भी दिया था।
————————————
पुलिस टीम….
1. प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
2. प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह विष्ट प्रभारी सीआईयू
3. व0उ0नि० अनुरोध व्यास कोतवाली रानीपुर
4. उ0नि0 मनोज सिरौला कोतवाली रानीपुर

5. उ0नि0 इन्द्र सिंह गडिया चौकी प्रभारी सुमननगर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
6. उ0नि0 अशोक सिरसवाल चौकी प्रभारी औ०क्षेत्र कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
7. उ0नि0 रणजीत तोमर सीआईयू हरिद्वार
8. का0 मनोज C.I.U. टीम
9. का0 हरवीर C. I.U. टीम
10. का0226 प्रमोद गोस्वामी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
11. का0 1329 दीप गौड कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
12. का0 967 विवेक गुसाँई कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
13. का0 सुमित जुयाल कोतवाली रानीपुर हरिद्वार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!