
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ यात्रा के दौरान बहादराबाद टोल प्लाजा पर हुए पथराव और तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने शनिवार को हाईवे पर बैठकर जाम लगाए कांवड़ियों को हटाने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव कर दिया था,
जिसमें दरोगा करम सिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपद्रवियों ने एक सरकारी वाहन और टोल पर खड़ी एक रोडवेज़ बस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था।
हालात बिगड़े, तो पुलिस ने किया बल प्रयोग….
घटना के बाद पुलिस और पैरामिलिट्री बल ने मोर्चा संभालते हुए हालात पर काबू पाया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। देर रात तक टोल क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात रहा और गश्त बढ़ा दी गई।तीन उपद्रवी गिरफ्तार, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज….
पुलिस ने जांच के आधार पर तीन उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ थाना बहादराबाद में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी वीरेंद्र पुत्र रविंद्र सिंह, निवासी सुल्तानपुर, थाना बवाना, दिल्ली, गोविंद कुमार पुत्र कृष्ण कुमार, ग्राम टेढ़ी, थाना सुरेरी, जिला मथुरा (उ.प्र.) व सुमित पुत्र संतोष, निवासी ग्राम चोन डेरे, थाना डिबाई, जिला बुलंदशहर (उ.प्र.) को गिरफ्तार कर लिया।
SSP का कड़ा संदेश: कानून हाथ में लेने वालों को नहीं मिलेगी राहत….
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा कि कांवड़ यात्रा की आड़ में अराजकता फैलाने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।