पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: कांग्रेस में पार्षद के दावेदारों को टिकट जब मिलेंगे, तब मिलेंगे, फिलहाल हरिद्वार के बड़े नेताओं ने आपस में टिकट का बंटवारा कर लिया है। सूत्र बताते हैं कि गुटों में वजन के हिसाब से टिकट बांट लिए गए हैं। जिस गुट में कांग्रेसियों की जितनी संख्या, सबसे ज्यादा टिकट उसके। फिलहाल कांग्रेस के गलियारों से छनकर आ रही खबरों पर यकीन करें तो कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति में “फायर ब्रिगेड” के कोड वर्ड में विख्यात सबसे बड़े गुट के हिस्से में 27 टिकट आए हैं।
11 टिकट कनखल वाले “लाला जी” की झोली में गिरे हैं। जबकि 14 टिकटों पर हरिद्वार वाले “हाई पावर नेताजी” का कब्जा है। बाकी बचे अधिकांश टिकटों पर कनखल के ही “जनसेवक” गुट ने अपना दावा जताया है। हालांकि, इस फार्मूले को अंतिम रूप मिलना अभी बाकी है। दो-चार टिकट एक गुट से दूसरे गुट में शिफ्ट हो सकते हैं।
सूत्र यह भी बता रहे हैं कि किसी भी गुट का कोई खास क्षेत्र नहीं है, हर गुट के थैले में हर क्षेत्र के टिकट पाए गए हैं। जल्द ही हर गुट अपने-अपने दावेदारों पर मुहर लगाकर प्रत्याशियों का पैनल फाइनल कर देगा।
—————————————
मध्य हरिद्वार को लेकर हर तरफ संकट…..
कई वार्ड ऐसे हैं, जिन पर दोनों तीनों गुटों के नेता अपना हक जता रहे हैं, लेकिन मध्य हरिद्वार में किसी को दिलचस्पी नहीं है। दरअसल, कांग्रेस की सबसे कमजोर स्थिति मध्य हरिद्वार के वार्डों में रहती है।
इसलिए जिस गुट के हिस्से में भी मध्य हरिद्वार के वार्ड आएंगे, उसकी परफार्मेंस उन्नीस होनी तय है। हाल यह है कि मध्य हरिद्वार के कई वार्डों में दावेदारों का भी टोटा है। देखने वाली बात यह है कि टिकटों का आपसी बंटवारा कांग्रेस में क्या गुल खिलाता है।