उत्तराखंडराजनीति

हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा, रुड़की से यशपाल राणा को टिकट..

ज्वालापुर से बरखा का टिकट काटकर रवि बहादुर बनाया प्रत्याशी,, पूर्व सीएम हरीश रावत की सीट भी बदली पर रणजीत रावत की भी नहीं चली..

इस खबर को सुनिए

पंच 👊 नामा
सुल्तान, हरिद्वार: हरिद्वार ग्रामीण सीट पर आखिरकार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत को ही टिकट मिला है। जबकि रुड़की से यशपाल राणा कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे। वहीं ज्वालापुर सीट पर बरखा रानी का टिकट बदलकर अब रवि बहादुर को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सीट भी बदल गई है। उन्हें रामनगर के बजाय नैनीताल की लाल कुंआ सीट से उतारा गया है।

कांग्रेस ने बुधवार देर रात आखिरकार 10 सीटों पर प्रत्याशियों की नई सूची जारी की। अभी तक रोकी गई हरिद्वार ग्रामीण और रुड़की सीट पर भी आखिरकार प्रत्याशी की घोषणा कर दी गई। “पंच👊नामा… की खबर पर एक बार फिर मोहर लगी है और अनुपमा रावत को ही हरिद्वार ग्रामीण से प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि पूर्व मेयर यशपाल राणा रुड़की से प्रत्याशी होंगे। ज्वालापुर सीट पर कांग्रेस ने बरखा रानी को प्रत्याशी बनाया था। लेकिन कई दावेदारों को बरखा का टिकट हजम नहीं हो रहा था। यहां तक कि यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रवि बहादुर और उनके पिता पूर्व दर्जा धारी किरणपाल बाल्मीकि के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज के लोगों ने देहरादून पहुंचकर हरीश रावत के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उनका विरोध रंग लाया और आखिरकार बरखा की जगह रवि बहादुर को प्रत्याशी बना दिया गया है। वहीं, कालाढूंगी सीट पर भी टिकट बदलकर अब महेश शर्मा को दिया गया है। 2 दिन पहले जा रही कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची में लालकुआं सीट पर संध्या डालाकोटी को प्रत्याशी बनाया गया था। जबकि हरीश रावत को रामनगर से मैदान में उतारा गया था। यहां से रंजीत रावत कई महीनों से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे और कार्यकर्ताओं में भी उनकी मजबूत पकड़ मानी जा रही थी। यही वजह है कि स्थानीय कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत का विरोध कर दिया और रणजीत रावत को टिकट देने की मांग उठाई। लेकिन हरीश रावत रामनगर से ही चुनाव लड़ने पर अड़े हुए थे। यहां तक कि उन्होंने गुरुवार को रामनगर सीट से नामांकन करने की घोषणा भी कर दी थी। इतना ही नहीं उन्होंने रामनगर से अपनी पुरानी यादों का पिटारा खोलते हुए मंझे हुए खिलाड़ी की तरह बिसात बिछाने का काम भी शुरू कर दिया था। बावजूद इसके हरीश रावत का विरोध कम नहीं हुआ। पुरजोर विरोध के चलते आखिरकार कांग्रेस हाईकमान ने हरीश रावत की सीट बदलने का फैसला लिया। रामनगर सीट से पहले अब पूर्व सांसद महेंद्र पाल को टिकट दिया गया है। पहले उन्हें नैनीताल जिले की कालाढूंगी सीट से प्रत्याशी बनाया गया था। कालाढूंगी से अब महेश शर्मा को मैदान में उतारा गया है। पूर्व विधायक रणजीत रावत अल्मोड़ा जिले की सल्ट से कांग्रेस उम्मीदवार होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!